TV ad casting fraud: आलिया व अल्लू के साथ बच्ची को विज्ञापन में लेने का झांसा, दंपती से ठगी

हरियाणा के गुरुग्राम में आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन के साथ छोटी बच्ची को विज्ञापन में लेने का झांसा देकर उसके मां-बाप से हजारों रुपये की ठगी कर ली गई। जब ठगों ने और पैसे मांगे तो दंपती पुलिस के पास चला गया।

Updated On 2025-10-05 21:59:00 IST

गुरुग्राम में आलिया भट्ट व अल्लू अर्जुन के नाम पर दंपती से ठगी हुई। 

TV ad casting fraud : गुरुग्राम शहर के नामी एंबियंस मॉल में शॉपिंग करने पहुंचे एक दंपती के साथ आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन का नाम लेकर फिल्मी अंदाज में ठगी का मामला सामने आया है। एक युवती ने खुद को कास्टिंग एजेंट बताते हुए दंपती की छह वर्षीय बेटी को टीवी विज्ञापन में कास्ट करने का लालच दिया और उनसे हजारों रुपये ऐंठ लिए। जब रकम बढ़ाने की बात आई तो पीड़ितों को शक हुआ और मामला खुल गया। फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महंगे मॉल में रची धोखाधड़ी की पटकथा

घटना गुरुग्राम के एंबियंस मॉल की है, जहां सेक्टर 107 स्थित M3M वुडशायर सोसाइटी में रहने वाले प्रीतम घोष अपनी पत्नी इशिका और बेटी प्रतीक्षा के साथ शॉपिंग करने पहुंचे थे। रेस्टोरेंट के बाहर एक अज्ञात युवती ने उनसे बातचीत शुरू की। उसने खुद को किड्स इंडिया एजेंसी की कास्टिंग कोऑर्डिनेटर अंजली बताया और कहा कि उसकी कंपनी बच्चों को टीवी विज्ञापनों में काम दिलाती है। उसने प्रतीक्षा की सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि उसे टीवी एड में कास्ट किया जा सकता है।

आपकी बेटी ओरियो बिस्किट एड में आएगी

युवती ने बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है, जिसमें आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन और महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी जैसे सितारे शामिल रहे हैं। इस झांसे में आकर दंपती को उस पर भरोसा हो गया। अंजली ने इशिका घोष से संपर्क नंबर लिया और रात करीब 11:30 बजे व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बच्ची की तस्वीरें और एक छोटा वीडियो मांगा। उसने बताया कि टीवी एड के लिए पोर्टफोलियो शूट करवाना जरूरी है, जिसकी फीस 32 हजार रुपये है।

पहली किस्त भेजी, फिर जाल में फंसे

प्रीतम ने बिना किसी शक के 32 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले ही दिन अंजली ने बताया कि प्रतीक्षा को ओरियो बिस्किट विज्ञापन के लिए फाइनल कर लिया गया है और जल्द शूट की डेट तय होगी। उसने दंपती को बताया कि इस एड में जीवा धोनी और आलिया भट्ट भी शामिल हैं, जिससे उनके उत्साह में और इज़ाफा हो गया। कुछ ही दिनों बाद उसने शूट की ड्रेस और मेकअप के नाम पर एक लाख रुपये अतिरिक्त मांगे। यहीं से दंपती को शक हुआ।

शक होते ही खुलीं आंखें

जब प्रीतम ने एजेंसी से लिखित अनुबंध या कन्फर्मेशन मेल मांगा तो अंजली गोलमोल जवाब देने लगी। उसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। दंपती ने तुरंत साइबर थाना ईस्ट, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक ट्रांजैक्शन के आधार पर ठगों की लोकेशन ट्रेस कर रही है।

साइबर क्राइम यूनिट ने जारी की चेतावनी

एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस तरह की घटनाएं हाल में तेजी से बढ़ी हैं। ठग सोशल मीडिया और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मासूम माता-पिता को किड मॉडलिंग और टीवी कास्टिंग के नाम पर झांसा देते हैं। उन्होंने कहा कि लोग किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे ट्रांसफर न करें। असली विज्ञापन एजेंसियां कभी तुरंत भुगतान की मांग नहीं करतीं और हमेशा करार देती हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News