Haryana CET Fake Site: हरियाणा में ठगों ने बना ली CET की फर्जी वेबसाइट, HSSC ने स्टूडेंट्स को किया सतर्क, दी ये सलाह
Haryana CET 2025 Fake Website: हरियाणा में साइबर ठगों ने CET की फर्जी वेबसाइट बनाई है। मामले के बारे में पता लगने पर HSSC ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा आयोग ने स्टूडेंट्स को सावधान रहने की सलाह भी दी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
CET 2025 Fake Website: हरियाणा में आए दिन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। विदेश में नौकरी लगवाने या निवेश करके अधिक लाभ का लालच देकर साइबर ठग लोगों को शिकार बनाते हैं। अब साइबर ठगों ने CET की फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ शुरू कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा है इस फर्जी वेबसाइट पर करीब 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने विजिट किया है। ऐसे में HSSC आयोग की ओर से युवाओं को अलर्ट किया गया है।
कितने अभ्यर्थियों ने किया विजिट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CET के लिए अब तक 46 लाख अभ्यर्थियों ने वेबसाइट पर विजिट किया है। जिनमें से 32 लाख अभ्यर्थी हरियाणा गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर गए, वहीं 14 लाख अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया। हालांकि अब तक इसकी पु्ष्टि नहीं हुई है कि अभ्यर्थियों ने फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया है या नहीं।
ऐसा सामने आया है कि फेक वेबसाइट पर आवेदन करने पर पहले स्टेप पर फीस भरने का ऑप्शन आता है। इसके बाद आवेदन होता है, जबकि हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भरने के बाद फीस जमा करने का ऑप्शन आता है। इस मामले के बारे में पता लगने पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से जांच करने का आदेश दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
आयोग ने क्या कहा ?
HSSC के सदस्य भूपेंद्र चौहान का कहना है कि आयोग के संज्ञान में यह मामला आया है। उनका कहना है कि साइबर ठगों की ओर से CET-2025 One Time Registration पोर्टल की एक फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। इस फर्जी पोर्टल को https://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php लिंक के माध्यम से चलाया जा रहा है। भूपेंद्र चौहान के मुताबिक इस मामले में FIR भी दर्ज करवा दी गई है। साइबर अपराध में शामिल दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने स्टूडेंट्स को किया सतर्क
SSC की ओर से कहा गया है कि सभी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करते समय सतर्क रहें। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को ऑफिशियल पोर्टल https://onetimeregn.haryana.gov.in के माध्यम से आवेदन करने की सलाह दी गई है।
CET के लिए आवेदन करते समय हरियाणा गवर्नमेंट की वेबसाइट http://onetimeregn.haryana.gov.in पर अंत में gov.in लिखा हुआ है, इसे ऑफिशियल वेबसाइट बताया गया है। दूसरी तरफ फर्जी वेबसाइट http://onetimeregn.examinationservices.in/login1.php आखिरी में login1.php लिखा हुआ आता है, जिसे फर्जी वेबसाइट बताया गया है।
महिला के नाम से जुड़ा खाता
आयोग की ओर से कहा गया है कि फर्जी वेबसाइट से किसी नीतू कुमारी नाम की महिला का खाता जुड़ा हुआ है। अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन करता है, तो पहले चरण में फीस भरने का ऑप्शन आता है। बताया जा रहा है कि CET के लिए आवेदन करने के लिए दोनों वेबसाइट एक समान नजर आ रही हैं, ताकि लोगों को धोखाधड़ी का पता ना लगे। CET के लिए आवेदन करने पर जनरल के लिए 500 और BC और SC श्रेणी के लिए 250 रुपए फीस तय की गई है।