Goa Blast: गोवा ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड पर हरियाणा पुलिस, नाइट क्लबों के लिए DGP ने दिया आदेश

Goa Blast Case:गोवा ब्लास्ट के बाद हरियाणा DGP ओपी सिंह ने पुलिस को नाइट क्लबों की सेफ्टी को लेकर आदेश जारी किए हैं।

Updated On 2025-12-09 10:40:00 IST

गोवा धमाके के बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट। 

Goa Blast Case: गोवा में रेस्टोरेंट 'कम-नाइट क्लब' में ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। हरियाण पुलिस महानिदेशक ((DGP) ओपी सिंह ने सभी जिलों के जोने पुलिस को आदेश जारी किया है। DGP ने जोन पुलिस को आदेश दिया है कि उनके इलाके में जहां भी नाइट क्लब हैं उन सभी की फायर सेफ्टी ऑडिट करना जरूरी है।

इसके अलावा जोन पुलिस को यह भी कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि उनकी जगह पूरी तरह से फायर-प्रूफ है। DGP ने कहा है कि इस तरह के हादसे से निपटने के लिए SOP को अपडेट करें, तैयारियों की समीक्षा और सिविल प्रशासन से बातचीत करके सुनिश्चित करें कि दमकल विभाग की गाड़ियां और अस्पताल ऐसी चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

नाइट क्लब में कैसे हुआ धमाका ?

जानकारी के मुताबिक, गोवा के अरपोरा इलाके में 6 दिसंबर शनिवार को देर रात रेस्टोरेंट 'कम-नाइट क्लब' में धमाका हो गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि क्लब के किचन में LPG सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट होने के कारण क्लब में आग फैल गई थी। इस हादसे में करीब 25 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। मृतकों में अधिकतर क्लब के कर्मचारी थे, जो किचन और बेसमेंट में काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने राज्य के सभी क्लबों को सेफ्टी ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं।  

DGP ने पुलिस को दिया आदेश

हरियाणा के कई शहरो जैसे गुरुग्राम समेत फरीदाबाद, बहादुरगढ़, पंचकूला, करनाल, पानीपत में नाइट क्लबों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में क्लबों में देर रात तक डांस और हुक्का बार चलते हैं, ऐसे में इन शहरों के पुलिस को DGP ने अलर्ट मोड पर किया है। DGP ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि क्लबों की मॉनिटरिंग करें और फायर सेफ्टी SOP का सख्ती से पालन करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News