दिवाली पर आग का तांडव: सोनीपत में पटाखे की आग से महिला झुलसी, हिसार में 50 से अधिक ई स्कूटी खाक

दिवाली पर पटाखों की चिंगारी व शार्ट सर्किट से जींद, हिसार, सोनीपत सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आगजनी की घटनाएं देखने को मिली। सोनीपत में पटाखे की आग से महिला झुलस गई।

Updated On 2025-10-21 17:45:00 IST
दिवाली पर हरियाणा में हुई आगजनी की घटनाओं का प्रतिकात्मक फोटो।

दिवाली पर आग का तांडव : दिवाली पर आग का तांडव : दिवाली पर पटाखों के बारूद से निकली चिंगारी से आगजनी की घटनाएं देखने को मिली। सोनीपत में बेटे के पटाखा जलाने से सीमेंट के खाली कट्टे में लगी आग से महिला झुलस गई। हिसार की ऑटो मार्केट में ई शोरूम में शार्ट सर्किट से लगी आग में 50 से अधिक ई स्कूटी व 100 से अधिक बैटरी जलकर खाक हो गई। जींद में आग लगने से खोखे में लगी आग व उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

चूल्हे पर खाना बना रही थी सुनीता

सोनीपत के गांव टांडा में बेटे के पटाखा बजाने से मां के झुलसने से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जाता है कि गांव टांडा निवासी महिला सुनीता का बेटा दिवाली पर पटाखे बजा रहा था और मा चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान पटाखा बजाने से एक चिंगारी निकली और सीमेंट के खाली बैग में आग लग गई। जिससे सुनीता आग लगने से बुरी तरह से झुलस गई। झुलसी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जिले में आतिशबाजी में अलग अलग स्थानों पर एक दर्जन से अधिक लोगों के झुलसने की सूचना है।

नरवाना में फोटो स्टूडियो में लगी आग

जींद जिले में अलग-अलग दो स्थानों पर फोटा स्टूडियो तथा खोखे में आग लगने से उनमें रखा सामान जल कर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडियों ने आग पर काबू पाया। नरवाना निवासी अरूण के फोटो स्टूडियो में बीती रात आग भड़क उठी। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्टूडियो में रखा सामान जल कर राख हो चुका था। उचाना तहसील परिसर मे खोखे मे पकौडे बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। आग के कारण दोनों स्थानों पर रखा सामान जल कर राख हो गया।

आग से 50 से अधिक ई रिक्शा जली

हिसार में एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट भी दिवाली पर आग से अछूती नहीं रह पाई। हालांकि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, परंतु दिवाली के दिन शोरूम में लगी आग से वहां खड़ी 50 से अधिक ई रिक्शा और 100 से अधिक ई रिक्शा की बैटरी जलकर राख हो गई। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News