festival special trains: त्योहारी सीजन में 27 जोड़ी ट्रेनों में 92 डिब्बे बढ़ाए, हरियाणा को मिलेगा फायदा
त्योहारी सीजन में स्टेशनों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए 27 जोड़ी ट्रेनों में 92 डिब्बे बढ़ाए गए हैं। इससे हरियाणा के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है।
Chhath puja special trains
festival special trians : त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार रेलवे ने खास इंतजाम किया है। हरियाणा से होकर गुजरने वाली 27 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 92 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इससे ट्रेनों में यात्रियों का बोझ कम होगा। रेलवे से साधारण श्रेणी डिब्बों से लेकर एसी डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की है।
एक अक्टूबर से 4 नवंबर तक अतिरिक्त सुविधा
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि एक अक्टूबर से 4 नवंबर तक ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की सुविधा दी जा रही है। गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तथा अमृतसर से 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तथा अमृतसर से 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 09621/09622 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में बढ़ाए डिब्बे
गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक एवं कोलकाता से 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 12065/12066 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 2 वातानुकुलित कुर्सीयान व 1 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 19701/19702 जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा, गाड़ी संख्या 14717/14718 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं हरिद्वार से 2 अक्टूबर से एक नवंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है।
इन गाड़ियों में पांच-पांच डिब्बे बढ़ाए गए
गाड़ी संख्या 14735/14736 श्रीगंगानगर-अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 54754/54753 श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 54756/54755 श्रीगंगानगर-बठिण्डा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बे तथा गाड़ी संख्या 54766/54765 बठिण्डा-धुरी-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
मदार-रेवाड़ी ट्रेन में भी पांच डिब्बों की बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 12985/12986 जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबल डेकर रेलसेवा एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 1 एक्जिक्यूटिव कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं बठिण्डा से दिनांक 2 अक्टूबर से एक नवंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा में हिसार से 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एवं तिरूपति से 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 19617/19618 मदार-रेवाड़ी-मदार रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 19620/19619 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे जोड़े गए हैं।
रेवाड़ी हिसार रेल सेवा में भी डिब्बे बढ़ाए
गाड़ी संख्या 59632/59631 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 19622/19621 रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 59630/59629 फुलेरा-जयपुर-फुलेरा रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 09635/09636 जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर रेलसेवा में एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 5 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालाका-भिवानी रेलसेवा में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14705/14706 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा में 2 अक्टूबर से एक नवंबर तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14725/14726 भिवानी-मथुरा-भिवानी रेलसेवा में भिवानी से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं मथुरा से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 3 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
हिसार से जयपुर ट्रेन में भी मिलेगी सुविधा
गाड़ी संख्या 14715/14716 हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं जयपुर से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 4 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे, गाड़ी संख्या 14734/14733 जयपुर-बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा में 2 अक्टूबर से एक नवंबर तक 4 साधारण श्रेणी डिब्बे तथा गाड़ी संख्या 54704/54703 जयपुर-बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एवं बठिण्डा से 4 अक्टूबर से 3 नवंबर तक 4 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है।