दिल्ली ब्लॉस्ट: फतेहाबाद में कार से पौने दो करोड़ कैश बरामद, रोहतक में मिले थे 1 करोड़
दिल्ली में हुए ब्लॉस्ट के बाद बुधवार को पुलिस ने फतेहाबाद में एक कार से पौने दो करोड़ कैश बरामद किया। मंगलवार शाम दिल्ली नंबर की कार से रोहतक में एक करोड़ कैश मिला था।
फतेहाबाद में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नकदी।
हरियाणा के फतेहाबाद में चेकिंग के दौरान एक कार से पौने करोड़ कैश मिला है। फतेहाबाद पुलिस को रतिया फतेहाबाद रोड पर चेकिंग के दौरान कार में यह कैश मिला। कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने कार सहित चालक को हिरासत में लेकर कैश को जब्त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। दिल्ली के लालकिला मैट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लॉस्ट के बाद प्रदेश में बढ़ी पुलिस की चौकसी से पिछले 24 घंटे में दो कारों से पौने तीन करोड़ कैश बरामद हो चुका है।
प्रारंभिक जांच में मिले हैं अहम सुराग
शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि पुलिस को रतिया रोड पर कार से भारी मात्रा में कैश लेकर जाने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जब एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में कैश मिला। जांच के बाद कार से बरामद कैश पौने दो करोड़ मिला।
कार सवार कैश को लेकर कोई संतोशजनक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिनकी पुष्टि के लिए पुलिस दूसरी एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद जिलेभर में सुरक्षा एवं खुफिया गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
रोहतक में दिल्ली नंबर की कार से मिले थे एक करोड़
मंगलवार देर शाम शिवाजी थाना पुलिस रोहतक को चेकिंग के दौरान जलेबी चौक पुल के नीचे झज्जर की तरफ से आ रही कार की तलाशी लेने पर कार से एक करोड़ कैश मिला था। दिल्ली नंबर की गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे दो युवकों के पिट्ठू बैग 500, 200 व 100 के नोटों की गड्डियों से भरे हुए थे।
जिसके बाद पुलिस ने कार सहित कार सवारों को हिरासत में लेकर कार से मिले कैश को जब्त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दी थी। सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम ने भी कार सवारों से पूछताछ की थी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।