Haryana News: सीएम सैनी ने हरियाणा बोर्ड के टॉपर्स से की बात, स्टूडेंट्स को देंगे एक-एक लाख रुपए

Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के टॉपर्स से वीडियो कॉल करके बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स ने बोर्ड क परीक्षा में टॉप करके अपने परिवार के साथ-साथ पूरे हरियाणा का भी नाम रोशन किया है।

Updated On 2025-05-14 20:56:00 IST

सीएम सैनी ने हरियाणा बोर्ड के टॉपर्स से वीडियो कॉल पर बात की।

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के टॉपर छात्र अर्पणदीप को वीडियो कॉल करके बधाई दी है। सीएम सैनी ने बधाई देते हुए कहा कि अर्पणदीप ने बोर्ड की परीक्षा में 500 में से 497 अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता समेत पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सीएम सैनी ने इस उपलब्धि पर अर्पणदीप के पिता यादवेंद्र सिंह से भी बात की है। सीएम सैनी ने अर्पणदीप के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

 स्टूडेंट्स को 1 लाख रूपए का मिलेगा इनाम- महिपाल ढांडा

सीएम सैनी ने अर्पणदीप के अलावा आर्ट संकाय की टॉपर सरोज और विज्ञान संकाय के टॉपर नमन से भी बात करके उन्हें शानदार उपलब्धि और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को CM नायब सिंह सैनी सम्मानित करेंगे। सभी स्टूडेंट्स को पुरस्कार के रूप मे एक-एक लाख रुपये की राशि भी दी जाएगी।



तीनों टॉपर्स ने कितने अंक हासिल किए ?


शिक्षा मंत्री ने बताया कि वाणिज्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यो माजरा के अर्पनदीप सिंह ने 500 में 495 अंक हासिल किए है। जींद की रहने वाली डीएल मॉडल स्कूल की स्टूडेंट सरोज ने आर्ट में 500/494 अंक हासिल किए हैं। दूसरी तरफ वहीं नॉन मेडिकल में पीएस नवयुक्त सीनियर सेकेंडरी स्कूल और भिवानी के रहने वाले नमन वर्मा ने 500/493 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

Tags:    

Similar News