Haryana Crime: युवती पर क्लेश करवाने का लगा आरोप, गुस्से में उठा लिया ये खौफनाक कदम
चरखी दादरी की रहने वाली 18 वर्षीय युवती पर दो परिवारों में झगड़ा करवाने का आरोप लगा। इसके बाद युवती ने जो कदम उठाया, उसने सभी को पछताने के लिए मजबूर कर दिया है।
हरियाणा के चरखी दादरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के लांबा गांव में एक 18 साल की युवती ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, युवती के ऊपर दो परिवारों के बीच लड़ाई करवाने का आरोप लगा था, जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसके चलते युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही बौंद कलां थाने की पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। जांच के दौरान युवती के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
4 लोगों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू
चरखी दादरी में रविवार को 18 वर्षीय युवती श्वेता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें चार लोगों पर युवती के परिवार की बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इनमें पड़ोसी परिवार की बबीता देवी, चांद सिंह, सूरज और नफे सिंह शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार लांबा गांव के रहने वाले चांद का एक दूसरे परिवार के साथ झगड़ा हुआ था, जिसको लेकर उसने पुलिस में शिकायत दी। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाना में बुलाया गया था, जहां पर बबीता देवी, चांद सिंह, सूरज और नफे सिंह ने पूछताछ में 18 साल की युवती श्वेता पर आरोप लगाया। उनका कहना था कि श्वेता ने दोनों परिवारों के बीच लड़ाई करवाई है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मृतक श्वेता के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में उनकी बेटी और परिवार की काफी बेइज्जती हुई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी श्वेता इस आरोप के साथ अपने परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई, जिसके चलते उसने सुसाइड कर लिया। वहीं, पुलिस की ओर से बरामद किए गए सुसाइड नोट में लिखा है कि चांद और उसके परिवार ने युवती श्वेता के ऊपर झूठा इल्जाम लगाया, जिसके चलते वह अपने बाप की बेइज्जती सहन नहीं कर पाई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: रोहतक में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट: नशा तस्करों को रोकने पर आरोपियों ने फाड़ी वर्दी, सिटी थाना एसएचओ को दी गई शिकायत