चरखी दादरी में वैवाहिक विवाद बना मौत का कारण: पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, दो साल पहले हुई थी शादी

चरखी दादरी में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घरेलू विवाद के चलते हुई वारदात में पुलिस जांच जारी, एफएसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए।

Updated On 2025-04-22 12:21:00 IST
चरखी दादरी में महिला की हत्या के बाद घर के बाहर जुटी भीड़।

Husband murdered his wife : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक दर्दनाक पारिवारिक घटना सामने आई है। शहर के वार्ड नंबर-12 स्थित कबीर नगर में पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 26 वर्षीय आरती के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब दो साल पहले रोहतक जिले के गांव भगवतीपुर निवासी युवक से हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चला आ रहा था। अभी तक उनकी कोई संतान नहीं थी और पारिवारिक तनाव लगातार बना हुआ था।

गला घोंटकर की हत्या, एफएसएल टीम मौके पर

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब आसपास के लोगों ने शोर सुना तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को शव बेड पर मिला, गले पर निशान और शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या गला दबाकर की गई है। फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं। घटनास्थल से कुछ घरेलू सामान भी जब्त किया गया है, जिनकी जांच की जा रही है। 

डीएसपी ने किया मौके का निरीक्षण

डीएसपी धीरज कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू क्लेश का लग रहा है। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। पति द्वारा मानसिक और कभी-कभी शारीरिक प्रताड़ना की बात भी कई बार सामने आई थी। परिवार ने पहले भी कई बार समझौता करवाने की कोशिश की थी, लेकिन हालात नहीं सुधरे।


हृदयविदारक घटना से इलाके के लोग स्तब्ध 

घटना के बाद से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। आसपास के लोग इस हृदयविदारक घटना से हैरान हैं। महिला की अचानक मौत और हत्या की पुष्टि के बाद मोहल्ले में भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

ये भी पढ़े ः हरियाणा में पड़ रही झुलसाती गर्मी : 13 जिलों में हीट वेव की स्थिति, रोहतक सबसे गर्म, येलो अलर्ट जारी 

Similar News