चरखी दादरी में महिला क्लर्क की हत्या: अस्पताल में शव छोड़ भागे ससुराली, 4 लोगों पर केस दर्ज

Female Clerk Murder in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में महिला क्लर्क की करंट लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Updated On 2025-04-04 18:12:00 IST
चरखी दादरी में महिला क्लर्क की हत्या।

Female Clerk Murder in Charkhi Dadri: चरखी दादरी की रहने वाली एक महिला क्लर्क की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी। महिला का शव अस्पताल के सामने एक गाड़ी में मिला। मृतका के मायके पक्ष को जब पता लगा तो मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर 4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कालोनी के रहने वाले युवक से हुई थी लव मैरिज

पुलिस पूछताछ में चरखी दादरी के घीकाड़ा रोड के रहने वाले जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी प्रीति की बस स्टैंड रोड सामने कालोनी के रहने वाले आशीष से लव मैरिज हुई थी। प्रीति लोक निर्माण विभाग में क्लर्क थी। जिसकी ड्यूटी दादरी विश्राम गृह में थी। जगबीर ने आरोप लगाया कि बीती रात ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रीति की करंट लगाकर हत्या कर दी। प्रीति के पैर की उंगली और अंगूठा जला हुआ है।

मामले में मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि प्रीति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि प्रीति की साजिश के तहत हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि आशीष कोई काम धंधा नहीं करता था और प्रीति पर रुपयों के लिए दबाव बनाता था। हर रोज मारपीट करता था।

हत्या से पहले पिता से हुई थी बात

जगबीर ने बताया कि प्रीति कल 5 बजे ड्यूटी से आई थी। उस वक्त वह सब ठीक बता रही थी, लेकिन रात 11 बजे हत्या का सूचना मिली। जगबीर ने कहा कि ससुराल वालों ने बताया कि प्रीति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, जिसको निजी अस्पताल लाया गया है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो प्रीति का शव गाड़ी में था वहां पर ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला। जिसके पैर की एक उंगली और अंगूठा जला हुआ था।

Also Read: फरीदाबाद लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, DC ऑफिस को मिला ई-मेल

4 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

हेड क्वार्टर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मृतक प्रीति के पिता जगबीर की शिकायत पर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मृतका के पति आशीष, देवर दीपक, मामा संदीप और मौसी प्रमिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: सुसाइड से पहले बनाया Video, DSP और ASI समेत 4 पर लगाए आरोप

Similar News