राजधानी में फिर एक्टिव हुआ मानसून: एक सप्ताह बाद बारिश का सिलसिला शुरू, कई इलाकों में जलभराव

राजधानी रायपुर में 1 हफ्ते बाद फिर से मानसून के एक्टिव होने से लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।

Updated On 2025-07-20 09:39:00 IST

रायपुर में फिर एक्टिव हुआ मानसून

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में फिर मानसून एक्टिव हो गया है। राजधानी में 1 हफ्ते बाद फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते देर रात से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। तो वहीं कई इलाकों में रात में बिजली गुल भी हो गई थी। आज मौसम विभाग ने दिन भर रुक- रुक कर राजधानी में बारिश की संभावना जताई है। 

बाढ़ में फंसा बुजुर्ग
वहीं शनिवार को सरगुजा जिले में इन दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। जहां घुँघुटा नदी पार कर घर जा रहे बुजुर्ग नदी में अचानक पानी आने से फंस गया जिन्हें ग्रामीण जनों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। बता दे कि, ग्राम पंचायत कदनई लोटा भावना के ग्रामीण जन आजादी के 77 वर्ष बाद भी घुँघुट्टा नदी को पार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी दैनिक उपभोग की सामग्री जुटाते है। जहां आज लोटा भावना निवासी ग्रामीण निरतुराम मझवार उम्र लगभग 55 वर्ष नदी पार कर बतौली क्षेत्र के करदना आया था। घुनघुट्टा नदी को पार कर घर जाने के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गया। जिससे वह नदी के बीचों बीच फंस गया। इस दौरान नदी का जल स्तर बढ़ते देख ग्रामीण रतुराम हिम्मत से काम लिया। जहां लोटा भावना के ग्रामीणों द्वारा उन्हें सुरक्षित बाहर निकला गया।

सामान लेने के आते हैं बतौली बाजार आते हैं लोग
गौरतलब है कि, मैनपाट ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कदनई के आश्रित ग्राम लोटा भावना और भाटाकोना में लगभग 50 घर में ग्रामीण निवास करते है जो घुँघुट्टा नदी को पार करते ही बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई पहुंच जाते है। जिन्हें बतौली से जरूरत के समान आसानी से मिल जाता है।

Tags:    

Similar News