Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा पर पड़ेगा भारत-पाक तनाव का असर, फरीदाबाद में घटी श्रृद्धालुओं की संख्या

Faridabad news: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसका असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ने के आसार हैं। हर साल की अपेक्षा इस साल श्रृद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन में भारी गिरावट आई है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-11 11:42:00 IST

Faridabad news: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव का असर अमरनाथ यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। लोग अमरनाथ यात्रा में होने वाले अग्रिम पंजीकरण के लिए उतने उत्साहित नजर नहीं आ रहें हैं। जानकारी के अनुसार, बीके अस्पताल में अमरनाथ यात्रा से पहले पंजीकरण कराने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को केवल दो ही लोगों के मेडिकल सर्टिफिकेट बने हैं।

यात्रा से पहले कराना होता है रजिस्ट्रेशन

बता दें, कि अमरनाथ में बाबा के दर्शन करने के लिए यात्रा करने से पहले जिला स्वास्थ्य विभाग से अपना मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होता है। जिससे यात्रा पर जाने वाले श्रृद्धालुओं के स्वास्थ्य का पता चलता है। श्रृद्धालु बिना मेडिकल सर्टिफिकेट यात्रा के लिए नहीं जा सकते हैं। साथ ही श्रृद्धालुओं को सर्टिफिकेट बनवाने के बाद श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होता है। उस पर मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करने के बाद आपको यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिल जाती है।

भारत-पाक हमले से घबराए श्रद्धालु

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को लेकर लोग हमले को लेकर डरे हुए हैं। लोगों ने इन हमलों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्राएं कैंसिल कर दी हैं। गर्मियों की छुट्टी के प्लान को भी कैंसिल कर दिया है। भारत-पाक के आतंकी हमले से पहले बीके अस्पताल के कमरा नं. 21 में प्रतिदिन 55 से 60 मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जा रहे थे। हालांकि पहलगाम हमले के बाद से इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। हमले के बाद 10 से 12 लोग ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनावाने के लिए पहुंच रहे थे, लेकिन अब इन 10 से 12 लोगों की संख्या भी कम हो गई है।

Tags:    

Similar News