चरखी दादरी: HTET अभ्यर्थी की गाड़ी उपायुक्त की कार से भिड़ी, फोन पर लोकेशन देखते समय भटका ध्यान

उपायुक्त ने भविष्य में ड्राइविंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह देकर कैंडिडेट और उसके पति पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उन्हें तुरंत शुभकामनाओं सहित परीक्षा केंद्र के लिए रवाना कर दिया।

Updated On 2025-07-30 18:10:00 IST

टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त उपायुक्त की कार। 

चरखी दादरी में बुधवार को एक अनोखी घटना सामने आई, जहां हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने जा रही एक अभ्यर्थी की कार ने पीछे से उपायुक्त मुनीश शर्मा की सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी।

बुधवार को उपायुक्त मुनीश शर्मा एचटेट के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। जब उनकी गाड़ी मोडी गांव के पास से गुजर रही थी, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उपायुक्त की गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर लगते ही चालक ने गाड़ी रोकी और उपायुक्त भी गाड़ी से उतरकर स्थिति का जायजा लेने लगे।

फोन पर लोकेशन देखना बना हादसे का कारण

उपायुक्त द्वारा पूछे जाने पर कार चालक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को एचटेट की परीक्षा दिलाने जा रहा था। उसने स्वीकार किया कि ड्राइविंग के दौरान वह अपने फोन पर परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख रहा था, जिसके कारण उसका ध्यान भटक गया और यह हादसा हो गया। चालक ने बताया कि वे रानीला गांव से मोडी स्थित सीबीएस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर पेपर देने जा रहे थे।

उपायुक्त ने दिखाई दरियादिली

हादसे के बावजूद उपायुक्त मुनीश शर्मा ने आश्चर्यजनक रूप से मानवीयता और समझदारी का परिचय दिया। उन्होंने उस अभ्यर्थी और उनके पति पर कोई कार्रवाई करने की बजाय, उन्हें तुरंत शुभकामनाओं सहित परीक्षा केंद्र के लिए रवाना कर दिया। उपायुक्त ने उन्हें भविष्य में वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करने की सलाह दी, क्योंकि इससे जान-माल का खतरा बना रहता है।

इस घटना में गनीमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। उपायुक्त के स्टाफ के अनुसार उनकी गाड़ी को पीछे से काफी नुकसान हुआ है। यह घटना दर्शाती है कि मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता देना कितना महत्वपूर्ण है, खासकर ऐसे समय में जब किसी के परीक्षा का समय हो। 

Tags:    

Similar News