Teacher Suicide Case: चरखी दादरी में स्कूल टीचर ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान
Teacher Commit Suicide Charkhi Dadri: चरखी में स्कूल टीचर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
भिवानी में कैदी ने जहर खाकर की आत्महत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Teacher Commit Suicide Charkhi Dadri: चरखी दादरी में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक का शव उनके घर में केबल के सहारे सीढ़ियों की ग्रिल से लटका हुआ पाया गया है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालांकि अब तक टीचर के सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
सरकारी स्कूल में थे टीचर
मृतक की पहचान चरखी दादरी के चंदेनी गांव के रहने वाले 53 साल के विद्यानंद के रूप में हुई है। विद्यानंद सरकारी मानकावास स्कूल में बतौर टीचर के तौर पर काम करते थे। विद्यानंद करीब 8 साल से चरखी दादरी के वार्ड-17 में रहते थे। विद्यानंद अपने घर में ही सीढ़ियों की ग्रिल से डिश टीवी की केबल की मदद से फंदा लगा लिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर परिजनों ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। जांच अधिकारी एचसी राकेश के मुताबिक मृतक के बेटे रोहित के बयान के अधार मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।