Attack on Minor: चरखी दादरी में नाबालिग पर मां के सामने चाकू से हमला, 4 बदमाशों ने किए वार
Attack on Minor in Charkhi Dadri: चरखी दादरी में 4 बदमाशों ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायल के बाद ही मामले की जांच की जाएगी।
चरखी दादरी में नाबालिग पर चाकू से हमला।
Attack on Minor in Charkhi Dadri: चरखी दादरी से नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 4 बदमाशों ने किशोर पर उसकी मां के सामने चाकू से कईं बार वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोर को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। हमले के बाद घायल को तुरंत अस्पताल लेकर गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के परिजन के बयान दर्ज किए। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
घर लौटते समय हमला
पूरा मामला चरखी दादरी के वाल्मीकि बस्ती का बताया जा रहा है। घायल की पहचान 17 साल के अनिकेत के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बीती देर रात अनिकेत बाइक पर सवार होकर अपनी मां के साथ दवाई लेकर घर जा रहा था। उस दौरान 4 लोगों ने बधवाना गेट के पास अनिकेत का रास्ता रोक लिया और झगड़ा शुरु कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया आरोपियों ने युवक पर उसकी मां के सामने 3 बार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अनिकेत के पेट और पैर में कईं गंभीर चोटें आई हैं। मामले की सूचना ERV टीम को दी गई। जिसके बाद टीम मौके पर पुहंची और घायल किशोर को अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक इलाज के बाद घायल को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।
घायल के पिता ने क्या बताया ?
पुलिस पूछताछ में घायल के पिता राकेश ने बताया कि अनिकेत तीन-चार दिन से बीमार चल रहा था। वह बीती रात को बाइक पर अपनी मां के साथ दवाई लेने के लिए गया था। उस दौरान करीब ढाई साल के भतीजा भी उनके साथ था। उस दौरान वह अपने भतीजे को बधवाना गेट पर टेडी बीयर दिलवाने के लिए रुके थे। उस दौरान बाइक पर सवार 4 लोगों ने अनिकेत के सात झगड़ा करके उस पर चाकू से हमला कर दिया। सिटी थाना SHO सन्नी कुमार का कहना है कि घायल के बयान नहीं दर्ज किए गए हैं। बयान दर्ज होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।