Haryana CET 2025: 26 व 27 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी, ओएमआर कॉपी ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को होने वाले CET के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों में दो दिन छुट्टियां रहेंगी। परीक्षार्थियों के लिए करीब ढाई हजार रोडवेज बसें रिजर्व रहेंगी।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सीईटी को लेकर दी अहम जानकारी।
CET 2025 : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के मद्देनजर राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने वीरवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं और जहां नहीं बनाए गए हैं, सभी आदेश के दायरे में आएंगे। पहले स्कूलों को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी, जिसे अब पूरी तरह स्पष्ट कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में दो दिन तक स्कूली गतिविधियां पूरी तरह स्थगित रहेंगी।
ओएमआर की एक प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे
HSSC ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि CET परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अपनी प्रश्न पुस्तिका और OMR शीट की एक प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह ने बताया कि कई परीक्षार्थियों को इस नियम को लेकर भ्रम था, जिसे अब दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रावधान OMR शीट के आठवें बिंदु और प्रश्न पुस्तिका के तीसरे निर्देश में पहले ही दर्ज है। हालांकि चेयरमैन ने यह भी अपील की कि जब तक परीक्षा की चारों शिफ्टें समाप्त नहीं हो जातीं, तब तक प्रश्न पत्र का सार्वजनिक विश्लेषण न किया जाए।
एडमिट कार्ड न मिलने पर विवाद, हाईकोर्ट ने मांगा एफिडेविट
इस बीच, एडमिट कार्ड जारी न होने को लेकर दर्ज की गई याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) और याचिकाकर्ताओं दोनों से शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। यह आदेश जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान जारी किया। कोर्ट ने शुक्रवार तक का समय देते हुए दोनों पक्षों से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है। याचिका भिवानी निवासी सुरेंद्र सिंह व अन्य ने दायर की थी। उनका कहना है कि उन्होंने CET के लिए फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए थे, इसके बावजूद उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ। जब आयोग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने आवेदन को अधूरा बताया। याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि जिन आवेदकों के दस्तावेज अधूरे थे, उनके भी एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। इस पर कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शपथ पत्र मांगते हुए अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है।
ढाई हजार रोडवेज बसें CET के लिए रिजर्व, बची 1500
CET परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए सरकार ने रोडवेज की 4000 में से करीब 2500 बसों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया है। हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि शेष 1500 बसें सामान्य रूटों पर पहले की तरह ही चलती रहेंगी, जिससे आम लोगों की आवाजाही प्रभावित न हो। इसके अतिरिक्त जिलों में निजी स्कूलों की करीब 9500 बसों को भी परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षार्थियों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि महिला उम्मीदवारों के साथ उनके एक परिजन को भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इससे न केवल सुरक्षा का भाव पैदा होगा, बल्कि महिला अभ्यर्थियों को सफर में सुविधा भी मिलेगी।
सिखों व महिलाओं को दी यह छूट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एलान किया है कि अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। चूंकि तीज हरियाणा का प्रमुख पर्व है, इसलिए महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी। अमृतधारी सिखों तथा शादीशुदा महिलाओं को तय समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, ताकि उनकी जांच हो सके।
13.48 लाख युवाओं ने करवाया है रजिस्ट्रेशन
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि कुल 13 लाख 48 हजार 697 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। सीईटी के लिए प्रदेश भर में करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। प्रदेश में कुल 1338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औसतन दस पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। जिन संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहां के कर्मचारियों को परीक्षा अमले के रूप में तैनात किया गया है।