Bhiwani Manisha Case: 10 दिन में शुरू होगी मनीषा मामले की CBI जांच, सर्वखाप पंचायत ने कहा- न्याय दिलाकर रहेंगे
भिवानी की टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही, मामले की जांच के लिए सीबीआई को पत्र लिखा गया है। बताया गया है कि दस दिन के भीतर सीबीआई इस मामले की जांच शुरू कर देगी।
शिक्षिका मनीषा हत्याकांड CBI करेगी जांच।
हरियाणा के भिवानी की शिक्षिका मनीषा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही, भिवानी पुलिस ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन को पत्र लिखा है। सूत्रों की मानें तो दस दिन के भीतर भिवानी पुलिस शिक्षिका मामले की फाइल सीबीआई को सौंप देगी। उधर, महम चौबीसी सर्वखाप ने चेतावनी दी है कि अगर मनीषा के दोषियों को अरेस्ट नहीं किया जाता तो न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भरोसा दिलाया था कि मनीषा मामले की सीबीआई जांच कराई जाएगी। सीएम के आश्वासन के बाद ही मनीषा के परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए थे। अब सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भिवानी पुलिस ने सीबीआई को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का प्रस्ताव भेजा है। दस दिन के भीतर अभी तक की जांच रिपोर्ट सीबीआई की हरियाणा टीम को भेज दी जाएगी।
साथ ही, दिल्ली एम्स में मनीषा की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सीएफएसएल को भेज दी जाएगी। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट भेजेगी। इसके बाद सीबीआई इस मामले से जुड़े दूसरे पहलुओं को भी देखकर रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने बताया कि चूंकि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी, इसलिए इस केस में सीबीआई अलग से एफआईआर दर्ज करेगी।
भिवानी पुलिस सच छिपा रही?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा मामले में जेजेपी नेता एवं आंदोलन कमेटी के सदस्य विजय गोठड़ा ने दावा किया है कि मनीषा ने मौत से पहले रात 10 बजे से 2 बजे तक अपने एक दोस्त से लंबी चैट की थी। उन्होंने कहा कि इस चैट में जिस तरह रोमन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, सुसाइड नोट में भी उसी तरह से शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने कहा कि भिवानी पुलिस इस मामले को दबाना चाह रही थी और अभी भी सच नहीं बता रही है।
महम चौबीसी सर्वखाप ने दी यह चेतावनी
महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने मनीषा मौत मामले में सख्त रवैया दिखाया है। महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान सुभाष नंबरदार ने कहा कि अगर मनीषा के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी खाप प्रधानों से विचार विमर्श कर मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे।