पलवल में प्रेम प्रसंग में हत्या: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मार डाला, शव झाड़ियों में फेंका

हरियाणा के पलवल में जब सास को बहू के अवैध संबंधों का पता चला तो एक खौफनाक साजिश की पटकथा लिखी गई। बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को रास्ते से हटा दिया।

Updated On 2025-08-26 20:31:00 IST

पलवल में सास की हत्या के आरोप में पकड़ी गई बहू व उसका प्रेमी। 

पलवल में प्रेम प्रसंग में हत्या : हरियाणा के पलवल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। पांच दिन चली पुलिस की पड़ताल ने आखिरकार इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया।

पड़ोसियों पर जताया था हत्या का शक

पलवल जिले के मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव सौंध की रहने वाली 60 वर्षीय गीता देवी 20 अगस्त को अचानक लापता हो गई थीं। परिवारवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। अगले दिन यानी 21 अगस्त को गीता देवी का शव घर के पीछे झाड़ियों से बरामद हुआ। शव पर चोट और गला दबाने के निशान पाए गए। परिजनों ने शुरुआती शक पड़ोसियों पर जताया। बेटे देवी सिंह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश को हत्या की वजह मानते हुए FIR दर्ज की गई।

बहू के अवैध संबंधों की कहानी आई सामने

पुलिस ने हत्या के शक में पड़ोसियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मगर पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने एक बड़ा खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतका की बहू का उसी मोहल्ले में रहने वाले मनोज नामक युवक के साथ अवैध संबंध है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मनोज को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान वह टूट गया और हत्या की साजिश की बात कबूल कर ली। बाद में बहू को भी हिरासत में लिया गया। जब दोनों से आमने-सामने पूछताछ हुई तो उनके बयान आपस में मेल खा गए।

सास को पता चल गई थी बहू की नापाक हरकत

पुलिस पूछताछ में बहू ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है और लंबे समय से पड़ोसी मनोज के साथ उसके अवैध संबंध थे। सास गीता देवी को इस संबंध का पता चल गया था। उन्होंने कई बार बहू को समझाने और रोकने की कोशिश की। इससे परेशान होकर बहू और मनोज ने मिलकर सास को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लान में खास ध्यान रखा गया कि दिन में ही महिला को गायब किया जाए ताकि आसपास के लोग यह मानें कि वह कहीं लापता हो गई है। 20 अगस्त को मौका पाकर मनोज घर में दाखिल हुआ। बहू और मनोज ने मिलकर गीता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा

हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के पीछे बने खाली प्लॉट में झाड़ियों में फेंक दिया। परिवारवालों को गुमराह करने के लिए पड़ोसियों पर ही शक जताने की साजिश भी रची। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले में हत्या के लिए इस्तेमाल तरीके, फोन कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News