Delhi Water Supply Disruption: दिल्ली के इन इलाकों में कल से 4 दिनों के लिए पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Water Crisis: दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो रोहिणी, मंगोलपुरी और द्वारका समेत कई इलाकों में कल यानी 8 मार्च से पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी। नीचे जानिये प्रभावित क्षेत्रों की पूरी सूची...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-03-07 12:54:00 IST
रोहिणी और मंगोलपुरी समेत कई इलाकों में 8 मार्च से चार दिनों के लिए पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली के लोगों को होली के दिन पानी की समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं। लेकिन, होली से पहले ही पीने के पानी को लेकर भी परेशानी आने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड की मानें तो सप्ताह के अंत में यानी कल से अगले चार दिन के लिए कुछ इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में लोगों को पानी स्टोर रखने की हिदायत दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 8 और 9 मार्च के बीच रोहिणी , मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी और जनकरपुरी के कुछ क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। शनिवार को महरौली, ग्रीन पार्क, मुनिरका, मालवीय नगर, दक्षिण पुरी, पंचशील, पुष्य विहार, पंचशील एन्क्लेव और ग्रेटर कैलाश समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को पीने के पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। रविवार को द्वारका के कुछ हिस्सों में भी पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

10 और 11 मार्च को पानी का प्रेशर कम रहेगा

अधिकारियों का कहना है कि 9 मार्च के बाद पेयजल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी, लेकिन अगले दो दिन तक पानी का दबाव कम हो सकता है। ऐसे में लोगों को अगले चार दिन की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम कर लेना चाहिए। साथ ही अधिकारियों ने प्रभावित लोगों को टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ा रहा पेयजल पर संकट

यमुना में भी अमोनिया के स्तर को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी चिंतित हैं। दिल्ली जल बोर्ड के सूत्रों ने बताया था कि बुधवार को यमुना में अमोनिया का पीपीएम 6.5 पीपीएम तक पहुंच गया था। लेकिन, शाम को पीपीएम में 3 अंक की गिरावट देखी गई, लेकिन जलशोधन संयंत्र की क्षमता 1 पीपीएम है। वजीराबाद में मुनक नहर से अतिरिक्त पानी से यमुना का पानी पतला होता है, जिससे फिलहाल पेयजल सप्लाई पर संकट नहीं है। लेकिन, पीपीएम में कमी नहीं आई, तो दिल्ली में पेयजल संकट गहरा सकता है। यहां क्लिक कर पढ़िये पूरी खबर

Similar News