Delhi Water Supply: एम्स और सफदरजंग अस्पताल सहित कई VVIP एरिया में दो दिन नहीं आएगा पानी, DJB ने जारी किया अलर्ट

Delhi Water Supply: दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स और सफरदजंग सहित कई अन्य क्षेत्रों में दो दिन तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसको लेकर जानकारी दी है।

Updated On 2024-02-21 15:03:00 IST
दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी।

Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने कहा है कि आवश्यक कार्य के चलते दो दिन तक दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल एम्स और सफरदजंग सहित कई अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। डीजेबी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, 22 और 23 फरवरी को एम्स अस्पताल व सफदरजंग अस्पताल में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा आर. के. पुरम के सेक्टर 1, 5, 6, 7, 8, 9, 12, भीकाजी कामा प्लेस, नानक पुरा दक्षिण मोती बाग, सत्य निकेतन, मोची गांव, आंशिक रूप से साउथ कैंपस दिल्ली यूनिवर्सिटी, पालिका भवन के पास एनडीएमसी का क्षेत्र और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगी पानी की किल्लत

इस संबंध में उपभोक्ताओं से डीजेबी ने अपील की है कि वह पहले ही जरूरत के अनुसार पानी भरकर रख लें। इसके अलावा डीजेबी ने कहा है कि इसके अलावा भूमिगत जलाशय और बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण 22 फरवरी, 2024 को ही यू एंड बी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, 1040 शिवाजी एन्क्लेव, राजपुर, जी-ब्लॉक तिगड़ी, ब्लॉक-20 डीडीए फ्लैट्स दक्षिणपुरी, आई-ब्लॉक हरकेश नगर, एस-ब्लॉक संजय कॉलोनी ओखला फेज-दो, मदन पुर खादर गांव में जलापूर्ति प्रभावित होगी।

वहीं, 23 फरवरी को एसडी ब्लॉक पीतमपुरा, पुराना रघुबीर नगर, लाल टंकी महरौली क्षेत्र, मैदान गढ़ी, मध्य मार्ग तुगलकाबाद एक्सटेंशन, आईकेवी बीपीएस, एम.बी. रोड, पॉकेट-11 डीडीए फ्लैट्स जसोला विहार में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील है कि पानी भरकर रख ले। बावजूद इसके जरूरत होने पर स्थानीय डीजेबी कार्यालय से नि शुल्क पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।

पहली में भी प्रभावित हुई पानी की सप्लाई

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में 19 फरवरी को पानी की सप्लाई प्रभावित रही थी। इसको लेकर जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 19 फरवरी को नेहरू प्लेस में फ्लो मीटर लगाए गए थे। जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रही थी।

Similar News