दिल्ली एलजी की अरविंद केजरीवाल को चेतावनी: शकूर बस्ती से जुड़े आरोपों को बताया झूठा, कहा- DDA ने नहीं दिया कोई नोटिस

Delhi Politics: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शकूर बस्ती में जाकर जो बयान दिया, वह सभी झूठ है। डीडीए ने कोई भी तोड़फोड़ का नोटिस नहीं दिया है।

Updated On 2025-01-13 11:19:00 IST
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल।

Delhi Politics: दिल्ली चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शकूर बस्ती का दौरा किया और बीजेपी के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल पर भी आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली एलजी ने वहां के जमीन को लैंड यूज बदल दिया है। इस पर अब एलजी वीके सक्सेना ने जवाब देते हुए केजरीवाल के इस बयान को झूठा और भ्रामक बताया है। इसके अलावा एलजी ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें वरना डीडीए उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

'डीडीए ने नहीं बदला लैंड यूज'

दिल्ली के एलजी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए। लेकिन वहां जाकर उन्होंने जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 27 दिसंबर को हुई डीडीए की बैठक का हवाला देते हुए कहा था कि एलजी ने शकूर बस्ती की जमीन को लैंड यूज में बदल दिया है। इस बयान का खंडन करते हुए एलजी ने कहा कि डीडीए ने इस जमीन को न ही लैंड यूज बदला है और न ही कोई तोड़फोड़ का नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि डीडीए की उस बैठक में केजरीवाल के दो विधायक भी मौजूद थे।

'झूठ बोलना बंद करें केजरीवाल'

एलजी वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि केजरीवाल को ऐसा करने से बचना चाहिए अन्यथा वह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने उस बैठक में मौजूद अपने विधायकों से बात की होती, तो शायद वह झूठ नहीं बोलते। इसके अलावा वीके सक्सेना ने दिल्ली की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की बुरी स्थिति के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया।

क्या था केजरीवाल का आरोप?

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के शकूर बस्ती में जाकर बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी चुनाव के बाद यहां की झुग्गियों को तोड़ देगी। इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली एलजी पर आरोप लगाया कि एलजी ने 27 दिसंबर को वहां की जमीन (शकूर बस्ती) को लैंड यूज बदल दिया है।

ये भी पढ़ें: शकूर बस्ती की झुग्गियों में पहुंचे केजरीवाल: बीजेपी को दी चुनौती, बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, करना होगा ये काम

Similar News