Vande Bharat Train: दिल्ली-हावड़ा रूट पर जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पढ़ें किराया और टाइमिंग समेत पूरी डिटेल्स

Delhi-Howrah Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे दिल्ली-हावड़ा रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। इससे यात्री दिल्ली से हावड़ा के बीच का सफर महज 15 घंटे में पूरा कर पाएंगे। यहां पर पढ़िए इस ट्रेन की टाइमिंग से लेकर किराया तक सारी डिटेल्स...

Updated On 2025-04-20 18:12:00 IST
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन।

Delhi-Howrah Vande Bharat Train: दिल्ली से हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे की ओर से जल्द ही नई दिल्ली से हावड़ा के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की चलाई जाएगी। बता दें कि अभी के समय में देश के अंदर कई रूटों पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 150 से 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली से हावड़ा के रूट पर पहले से राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस दौड़ रही हैं, लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की स्पीड इन दोनों से ज्यादा होगी। इसके चलते यह ट्रेन दिल्ली से हावड़ा के बीच की 1,449 किमी की दूरी महज 15 घंटे में तय करेगी। 

क्या होगी टाइमिंग और किराया? 
बता दें कि दिल्ली से हावड़ा के बीच शुरू होने जा रही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इसमें फर्स्ट क्लास एसी के 1 कोच, सेकंड टियर एसी के लिए 4 कोच और थर्ड टियर एसी के लिए 11 कोच होंगे। वहीं, किराये की बात करें, तो  वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए करीब 5,100 रुपए, सेकंड टियर एसी के लिए 4,000 और थर्ड टियर एसी के लिए 3,000 हजार रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है। इस ट्रेन में यात्रियों को तेज गति से यात्रा के करने के साथ ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन रोजाना शाम के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से 5 बजे रवाना होगी, जो कि अगले दिन सुबह 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसके बाद वापसी के दौरान यह ट्रेन हावड़ा से शाम को 5 बजे निकलेगी, जिसके बाद अगले दिन सुबह 8 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन
नई दिल्ली से हावड़ा रूट पर सफर के दौरान वंदे भारत ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, आसनसोल जंक्शन पर ठहराव शामिल हैं। यह ट्रेन उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा, दो दिल्ली से हावड़ा के बीच जल्दी सफर तय करना चाहते हैं। इसी तरह से हावड़ा से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए भी काफी आसानी होगी। जल्द ही इस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें : भिवानी-मानहेरू रेल लाइन दोहरीकरण से 21 अप्रैल-11 मई तक 11 ट्रेनें रद्द, 9 के रूट बदले, 16 आंशिक बंद

Similar News