Delhi Murder Case: दिल्ली में खौफनाक वारदात,पति ने की पत्नी की हत्या,फिर खुद भी किया सुसाइड

दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्म हत्या कर ली। जानिए क्या है पूरा मामला?

Updated On 2026-01-02 15:34:00 IST

दिल्ली में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी किया सुसाइड

Delhi Murder Case: राजधानी से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां दिल्ली के पश्चिमी इलाके में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतकों के परिजनों का है कि उन्हें इस घटना में किसी तरह की कोई साजिश नहीं लग रही और न ही उन्हें किुसी पर हत्या की आशंका है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह मामला बुधवार का शाम का है। यहां करीब 5 बजे आनंद पर्वत थाना पुलिस को पीसीआर में कॉल आई। पुलिस के अनुसार उन्हें एक युवक ने कॉल किया कि उसके इलाके में दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची तो देखा कि एक कमरा बंद पड़ा है। दरवाजे को काटकर जब अंदर देखा तो अंदर 2 शव पड़े थे। 37 साल की ज्योति का शव कमरे में फर्श पर पड़ा था जबकि पति जयप्रकाश फांसी के फंदे से लटका मिला। इसके बाद पुलिस ने 2 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जयप्रकाश पिछले 13 सालों से मानसिक रूप से बीमार था। पुलिस ने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि जयप्रकाश ने पहले कमरा बंद किया और उसके बाद अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामले को संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News