दिल्लीवालों ध्यान दें: रात 8 बजे बंद करें बिजली, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों की ये अपील?

Earth Day: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे 22 अप्रैल को रात 8 बजे 5 मिनट के लिए बिजली का संचालन बंद कर दें।

Updated On 2025-04-22 12:16:00 IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली वालों से की अपील।

Earth Day: आज 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में सीएम रेखा गुप्ता ने अर्थ डे पर लोगों से अपील की है कि वे रात 8 बजे अपने घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों की बिजली 5 मिनट के लिए बंद कर दें। सीएम ने इसका फायदा बताते हुए कहा कि इस छोटे कदम से बड़ा बदलाव आ सकता है। 

सीएम रेखा गुप्ता ने की अपील
दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता की तरफ से संदेश जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि आज रात 8 बजे दिल्ली के सभी नागरिकों को पांच मिनट के लिए घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों की बिजली बंद करनी है। 5 मिनट के लिए बिजली बंद करने से दिल्ली में 0.727 टन कार्बन डाइऑक्साइड प्रति मेगावाट घंटे तक उत्सर्जन को कम किया जा सकता है। 5 मिनट का अंधकार हमारे भविष्य के उजाले की राह बन सकता है। 

ये भी पढ़ें: आम के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर: दिल्ली में लगने जा रहा महोत्सव, देश भर की तमाम किस्मों का ले सकेंगे स्वाद

अर्थ डे का थीम 'हमारी ऊर्जा, हमारा ग्रह'
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली वालों के नाम जारी किए संदेश में कहा कि इस साल 2025 में अर्थ डे का थीम 'हमारी ऊर्जा, हमारा ग्रह' रखा गया है। ये थीम एक ऐसा विचार है, जो हमें सोचने के लिए प्रेरित करता है कि हमारी रोजमर्रा की आदतें पृथ्वी की सेहत से बहुत गहराई से जुड़ी हैं। आज पूरी दुनिया गंभीर पर्यावरण संकट से जूझ रही है। ऐसे में हमें पृथ्वी की सेहत और अपने भविष्य की केवल चिंता नहीं करनी है, बल्कि पूरी जिम्मेदारी से जागरूकता और बदलाव का चुनाव भी करना है। 

दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग
सीएम ने कहा कि दिल्ली में तेजी से बिजली की मांग बढ़ी है। पिछली साल दिल्ली में बिजली की मांग 8656 मेगावाट थी, जो इस साल बढ़कर 9000 मेगावाट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हमारी सरकार बिजली की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बिजली का विवेकपूर्ण और जिम्मेदारी से उपयोग करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में लोगों से अनुरोध है कि वे अनावश्यक बिजली का इस्तेमाल न करें। 

ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: जानें कौन हैं सरदार राजा और जय भगवान?... बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार

Similar News