स्वाति मालीवाल का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- 'गुंडा विभव कुमार को मिल रहे बड़े इनाम, सीएम मान सिर्फ रबर स्टाम्प'

Swati Maliwal Target Arvind Kejriwal: आप सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर फिर से आग उगली हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक गुंडे विभव कुमार को पंजाब में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर इनाम दे रहे हैं।

Updated On 2024-11-21 21:01:00 IST
आप नेता विभव कुमार और स्वाति मालीवाल।

Swati Maliwal Target Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल एक गुंडे विभव कुमार को एक से एक बड़े इनाम दे रहे हैं। केजरीवाल ने गुंडा विभव कुमार को पंजाब के सीएम भगवंत मान का चीफ एडवाइजर बना दिया है, जो बहुत बड़ा प्रशासनिक पद होता है। अब पंजाब पुलिस का डीजीपी, सरकार का चीफ सेक्रेटरी एक गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं।

'आप सांसद से छीना गया उनका घर'

आप की सरकार में एक तरफ पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां केजरीवाल गुंडों को लाखों रुपये की तनख्वाह, गाड़ियां-बंगले और नौकर चाकर दे रहे हैं। मालीवाल ने आगे कहा कि आप के वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता को उनके सांसद कोटे के बंगले 10, जो कि फिरोजशाह रोड में है, वहां से निकालकर इस गुंडे को उनके घर में बसाया गया है। एनडी गुप्ता इतने बुजुर्ग हैं, लेकिन गैरकानूनी तरीके से उनसे उनका घर छीना गया है, जो कि सरासर गलत है।

'केजरीवाल ने किया बेल शर्त का उल्लंघन'

विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने भी गुंडा कहा है। कोर्ट ने उसे कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, लेकिन अरविंद केजरीवाल उन शर्तों का उल्लंघन करते हुए उसे इतना बढ़ावा दे रहे हैं। सोचने वाली बात होगी कि उस आदमी के मन में कितने राज छुपे होंगे, जिसके कारण उन्हें इनाम पर इनाम दिए जा रहे हैं।

सीएम मान को रबर स्टाम्प नहीं बनना चाहिए

मालीवाल ने सीएम भगवंत मान से भी सवाल करते हुए कहा कि अगर पंजाब की सरकार गुंडे चलाएंगे, तो पंजाब की महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। आपके भी घर पर बहन बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए। आप सांसद मनोज तिवारी ने मालीवाल के बयान पर कहा कि जो अरविंद केजरीवाल के घर में उन्हीं के सामने पीट चुकी है, इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका: शराब घोटाले केस में राहत नहीं, ईडी को भी नोटिस जारी

Similar News