Summer Vacation Plan: गर्मी की छुट्टियां... दिल्ली के लोगों को भा रही ये विदेशी लोकेशन, बुकिंग में 20 फीसद का इजाफा
दिल्ली के ज्यादातर लोग गर्मी की छुट्टियों में जम्मू कश्मीर जाते हैं। लेकिन पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर के लिए बुकिंग रद्द हो रही है। खास बात है कि दिल्ली से विदेशी लोकेशन के लिए ज्यादा बुकिंग हो रही हैं। पढ़िये ये रिपोर्ट...
दिल्ली के ज्यादातर लोगों को गर्मी की छुट्टियां जम्मू-कश्मीर में गुजारना पसंद है। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद से न केवल दिल्ली बल्कि अन्य राज्यों के पर्यटकों ने भी बुकिंग रद्द कर दी है। इसका कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ना लाजमी है। बहरहाल, रिपोर्ट सामने आई है कि दिल्ली के लोगों को गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए विदेशी लोकेशन खूब पसंद आ रही है। यही कारण है कि कुल विदेशी बुकिंग में करीब 8 प्रतिशत बुकिंग दिल्ली के लोगों द्वारा की गई है।
फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले ट्रैवल प्लेटफार्म क्लियरट्रिप ने गर्मी को लेकर अंतरराष्ट्रीय बुकिंग का डेटा शेयर किया है। कंपनी ने बताया है कि दिल्ली के लोग गर्मी की छुट्टियों के लिए अंतरराष्ट्रीय बुकिंग कराने में सबसे आगे हैं। ताजा रुझानों के अनुसार कुल बुकिंग में से अकेले 8 प्रतिशत बुकिंग दिल्ली के यात्रियों ने की है। बाकी भारत के सभी महानगरीय शहर इसमें पीछे छूट गए हैं।
क्लियरट्रिप ने यह भी बताया है कि दिल्ली के लोगों ने जिन जगहों के लिए बुकिंग कराई है, उनमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सऊदी अरब और सिंगापुर इत्यादि शामिल रहे। अगर पसंदीदा लंबी दूरी वाली लोकेशन की बात करें तो ज्यादातर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बुकिंग कराई है।
यह बुकिंग राष्ट्रीय औसत से 20 फीसद अधिक
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली के लोगों ने राउंड ट्रिप बुकिंग कराई, जिसमें राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 20 प्रतिशत का इजाफा है। इस कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से बुकिंग में इजाफा हुआ है, उसके मद्देनजर गर्मी की छुट्टियां नजदीक आते ही बुकिंग के रिकॉड टूटने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की संख्या और आवश्यकताओं के मद्देनजर भी उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास रहेगा।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहलगाम घूमने गए एक्टर अतुल कुलकर्णी, बोले- ये कश्मीर हमारा
जख्मों को भरने में समय लगेगा?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से बुकिंग रद्द होने से कश्मीरियों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। अलग-अलग शहरों में कश्मीरी संगठनों ने आतंकी हमले का विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही, पर्यटकों से दोबारा कश्मीर आने की अपील की है। हालांकि सभी जानते हैं कि जो जख्म लगा है, उसे भरने में समय लगेगा। फिलहाल इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसा आतंकी हमला न कर सके।