Saurabh Bharadwaj की मांग: पाकिस्तान से POK वापस लिया जाए... यूजर्स बोले- 'आप' को क्या हो गया?
आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने जहां पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर जवाबी हमला करने की मांग की, वहीं मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज पर दर्ज केस को लेकर निशाना भी साधा है।
आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहलगाम हमले को लेकर भारत सरकार के समक्ष कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को कभी सुधारा नहीं जा सकता, इसलिए उसके खिलाफ निर्णायक एक्शन होना चाहिए। उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान से जल्द से जल्द POK वापस लेना चाहिए। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पहले बताते हैं कि दोनों नेताओं ने क्या कहा....
भारद्वाज बोले- पाक पर हमला करके POK वापस लिया जाए
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि अब भारत सरकार को पाकिस्तान द्वारा कब्जाए POK को वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना के पराक्रम पर भरोसा है। वहीं, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने भी इसी मांग को दोहराया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उसकी हरकतों के कारण पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान POK में आतंकवादी तैयार करवाकर भारत में हमला करवाता है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि भारत सरकार पाकिस्तान से POK छीने और वहां आतंकियों का सफाया करे। दोनों नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक एक्शन की मांग की।
पूरा देश चाहता है पाकिस्तान के ख़िलाफ़ निर्णायक एक्शन🔥
— AAP (@AamAadmiParty) April 30, 2025
🔷 पाकिस्तान को उसकी हरकतों के कारण पहले भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया है लेकिन वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा
🔷 पाकिस्तान POK का इस्तेमाल करके वहां आतंकवादी तैयार करता है और भारत में हमले करवाता है
🔷 अब पूरा देश चाहता है… pic.twitter.com/TRopSx2jBY
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर केस पर रिएक्शन
आप नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा पर ड्रामा और नौटंकी करने का भी आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को पांच साल तक ड्रामा और नौटंकी के अलावा कोई काम नहीं करना है। उन्होंने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कहा कि हमारी पार्टी ने जब दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह प्रभारी बनाया, तब उनके यहां सीबीआई का छापा पड़ जाता है। अब मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि हम आप के कार्यकर्ता हैं, इसलिए हम न तो पहले डरे हैं और न ही आगे डरेंगे।
यूजर्स दे रहे आप नेताओं पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं
आप नेताओं के इन बयानों पर सोशल मीडिया यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर हैरानी जता रहे हैं कि वो भारत सरकार और सेना के साथ साथ खड़ा होने का दावा कर रहे हैं। इंद्रजीत सिंह राठौर ने X पर लिखा, आखिरकार लेफ्टिस्ट सरकार के सही फैसले के राइट साइड आ गए, जो उनके लिए अच्छा है। अनिल गर्ग ने लिखा, आप अपनी दुकान चलाएं, कब क्या करना है ये मोदी जी सोचेंगे। इसी प्रकार अन्य यूजर्स भी तंज कस रहे हैं।
ये भी पढ़ें: एमसीडी में अंकुश नारंग होंगे नेता प्रतिपक्ष, AAP ने लगाई मुहर