आम बजट पर 'आप' हमलावर: राघव चड्ढा ने कहा- इंग्लैंड की तरह टैक्स देकर पाते हैं सोमालिया जैसी सेवाएं, आतिशी बोलीं- इसमें भी सौतेला व्यवहार

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने जहां संसद के भीतर आम बजट को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला, वहीं संसद के बाहर आतिशी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला। पढ़िये पूरी खबर...

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-07-25 17:49:00 IST
आम बजट 2024 पर राघव चड्ढा और आतिशी का हमला।

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने संसत्र सत्र के दौरान मोदी सरकार के बजट 2024 पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के लोग इंग्लैंड की तरह टैक्स पे करते हैं, लेकिन बदले में सोमालिया जैसी सेवाएं मिलती हैं। उन्होंने एससी/एसटी समुदाय के साथ अपराध को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला।

आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले छह सालों में अनुसूचित जाति के खिलाफ जहां देशभर में 35 फीसद अपराध बढ़े हैं, वहीं अनुसूचित जनजाति के खिलाफ अपराध में 54 फीसद आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है। उन्होंने पूछा कि क्या यह 'सबका विकास सबका साथ' का दावा पूरा करता है।

मोदी सरकार को दिए ये सुझाव

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है। अगर हमारी ओर से दिए गए सुझावों पर अमल किया जाता है, तो इस स्थिति से उबरा जा सकता है। नीचे पढ़िये राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार को क्या सुझाव दिए....

  • किसानों की फसलों का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय होना चाहिए।
  • किसानों की फसलों पर एमएसपी गारंटी को कानूनी मान्यता दें।
  • सरकार को न्यूनतम मजदूरी को बढ़ती महंगाई से जोड़ना चाहिए।
  • सरकार को दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ सूचकांक पर लाना चाहिए।
  • सरकार जीएसटी सिस्टम को रिव्यू करके इसे रिवाइज करे।
  • राज्य सरकारों से केंद्र सरकार भेदभाव न करे। सेस व सरचार्ज भी राज्यों से बांटे।
  • केंद्र सरकार को डायरेक्ट और अनडायरेक्ट टेक्स को रिव्यू करना चाहिए।
  • जीएसपी कंपनसेशन को कम से कम पांच साल और बढ़ाना चाहिए।

आतिशी ने भी बोला हमला

राघव चड्ढा ने जहां संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरा है, तो वहीं संसद के बाहर आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली से सौतेला व्यवहार कर रही है। दस साल से हर बजट में दिल्ली के लोगों से धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस सौतेले व्यवहार से लोग दुखी हैं। नीचे देखिये पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस...

Similar News