Narendra Modi in Lohri Festival: PM मोदी ने दिल्ली के नारायणा में मनाई लोहड़ी, सामने आया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान वह लोगों के बीच त्योहार मनाते हुए नजर आएं।

Updated On 2025-01-14 09:48:00 IST
पीएम मोदी ने दिल्ली के नारायणा में मनाई लोहड़ी।

Narendra Modi in Lohri festival: पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली के नारायणा विहार में लोहड़ी का उत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत की। वहीं बच्चों के साथ सेल्फी भी लगी। इस कार्यक्रम की एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग पीएम के साथ लोहड़ी मनाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, इस लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। पीएम ने पहले अग्नि प्रज्वलित की और हाथ जोड़कर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में बच्चे भी नजर आएं। जिनके साथ पीएम मोदी ने सेल्फी भी ली। बाद में इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है। 

 

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि लोहड़ी का सभी लोगों, खासकर उत्तर भारत के लोगों के लिए विशेष महत्व है। यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है। इसका संबंध कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी है। आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी के एक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला।

ये भी पढ़ें: DDA Flat के लिए आखिरी मौका: दिल्ली में सस्ता फ्लैट खरीदने का अपना सपना करें पूरा, आज ही ऐसे करें अप्लाई

Similar News