NDLS Stampede: भगदड़ हादसे के बाद कैसी है दिल्ली रेलवे स्टेशन की स्थिति, कई ट्रेनें कैंसिल होने से परेशान हो रहे लोग

NDLS Stampede: बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल हो गए। ऐसे में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। 

Updated On 2025-02-16 17:37:00 IST
डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की मौजूदा स्थिति।

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात लगभग 9.30 बजे कुंभ जाने वाले यात्रियों में मची भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 से 25 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं मौजूदा समय में भीड़ को नियंत्रित करने के तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद नई दिल्ली से बिहार वाराणसी और अन्य कई जगहों को जाने वाली कई ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

भगदड़ हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों को नहीं मिला मैसेज

ट्रेनों के कैंसिल होने को लेकर यात्रियों ने बताया कि उनके पास ट्रेन कैंसिल का कोई मैसेज नहीं आया। उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चल रहा है कि ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म से लेकर फुट ओवर ब्रिज तक और रेलवे स्टेशन से बाहर तक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर रस्सी बांधकर बैरिकेडिंग की गई है। 

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली हादसे पर आरोपों की राजनीति शुरू, केजरीवाल से लेकर पवन खेड़ा तक...जानें किसने क्या कहा?

वर्तमान हालातों को लेकर क्या बोले डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा

सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को लेकर डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि आरपीएफ और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त व्यवस्था की है। इसके तहत कुंभ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए गतिशील व्यवस्थाएं की गई है। फुटओवर ब्रिज और एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बीती रात हुई भगदड़ हादसे को लेकर कल विशेषज्ञ समिति की अंतिम रिपोर्ट आएगी। हम ये सुनिश्चित करने की भूमिका में हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि बीती रात महाकुंभ जाने वालों की भीड़ में अचानक रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर बदलने से भगदड़ मच गई। इस दौरान आधिकारिक पुष्टि करते हुए 18 लोगों की मौत की घोषणा की गई है। इनमें 5 बच्चे, 9 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा बहुत से लोग कापता बताए जा रहे हैं, जिनके परिजन कल रात से उन्हें ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede: खचाखच भीड़...भगदड़...फिर मौत का मंजर, इन 12 तस्वीरों के जरिए समझिए हादसे की कहानी

Similar News