Awadh Ojha Joined AAP: UPSC कोचिंग के टीचर अवध ओझा ने थामा AAP का हाथ, केजरीवाल और सिसोदिया ने किया स्वागत

Awadh Ojha Joined AAP: सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले और सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी जवाइन कर ली है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनका स्वागत किया।

Updated On 2024-12-02 15:05:00 IST
अवध ओझा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया।

Awadh Ojha Joined AAP: सोशल मीडिया पर वायरल, युवाओं में अच्छी पकड़, मोटिवेशनल स्पीकर और सिविस सर्विस की तैयारी कराने वाले मशहूर टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। केजरीवाल ने गले में पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर अवध ओझा का पार्टी में स्वागत किया। 

विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अवध ओझा
 
अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अवध ओझा दिल्ली में
आम आदमी पार्टी
 टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है। पार्टी में ओझा का स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ओझा सर ने लाखों-करोड़ों बच्चों और युवाओं को शिक्षा दी। उन्हें रोजगार के लिए भी तैयार किया। शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान है। ऐसे में ओझा के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में शिक्षा को और भी मजबूती मिलेगी।

'अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार'

पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों लोगों ने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मौका दिया है। शिक्षा को परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा माना जाता है। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरा सबसे पहला उद्देश्य है। बता दें कि ओझा सर अपने बयानों को लेकर काफी ज्यादा वायरल हैं। वो अक्सर अपनी क्लासेज में बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कुछ न कुछ ऐसा कह जाते हैं, कि बाद में उसी बात के कारण सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।

ये भी पढ़ें: धमाके के साथ कार में लगी भीषण आग, जिंदा जला चालक, दमकल विभाग ने पाया काबू 

Similar News