Delhi Crime News: गीता कॉलोनी में नाबालिग पर हमला, पेट और सिर में दागी गोली, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: गीता कॅालोनी क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग युवक पर हमला किया गया। आरोपियों ने युवक के सिर और पेट में गोली मारी। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 12:25:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले कुछ इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन गोलीबारी की खबरें सामने आती रहती हैं। हालिया मामला दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके से सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने 17 साल के युवक के पेट और सिर पर गोली मार दी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तर कर उनके पास से देसी कट्टा भी बरामद किया है। पीड़ित की पहचान गीता कॉलोनी के नाबालिग युवक के रूप में हुई है। जिसे घायल हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मौसी के घर जा रहा था नाबालिग

यह घटना मंगलवार 6 मई की देर शाम की बताई जा रही है। जब लड़का रानी गार्डन से अपनी मौसी के घर जा रहा था। गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने प्राथमिकी जांच में वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत दो लोगों को दबोचा है। आरोपियों की पहचान रानी गार्डन निवासी 19 वर्षीय अमन और 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल कट्टा भी बरामद किया है। 

ये भी पढ़ेंः 5 साल पहले मरी मां-बेटी जीवित मिली, पति झेल रहा था हत्या का दंश; सच्चाई जानकर नोएडा पुलिस हैरान

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी ने जांच के बाद बताया कि लड़के के सिर के बाएं हिस्से और पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। जिसमें युवक की हालत गंभीर होने के कारण लोगों ने तुरंत ऑटो-रिक्शा में बैठाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अमन और नाबालिग लड़का, सितंबर में मारे गए शाहिद और इरशाद के दोस्त थे। पीड़ित ने सितंबर में कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी थी।   

पुलिस का कहना है कि पीड़ित रात करीब 8.30 बजे रानी गार्डन पहुंचा था। जहां उस पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ेंः  बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका

(Edit by: Sapna kumari)

Similar News