Delhi Latest News: दिल्ली में 3 नए कानूनों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम की बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

New Criminal Laws: बीती शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली में 3 नए कानूनों पर चर्चा की गई।

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 11:02:00 IST
गृह मंत्री अमित शाह, एलजी वीके सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता।

New Criminal Laws: सोमवार शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। इस बैठक में राष्ट्रीय राजधानी में 3 नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के मुद्दे पर चर्चा की गई। 

नए कानून को लेकर बोले केंद्रीय गृह मंत्री
गृह मंत्री ने इन कानून को लेकर कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में 3 नए आपराधिक कानून लागू किए जा रहे हैं। इससे देश की कानून व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। इन तीनों कानूनों के लागू होने से पुलिस बल की जवाबदेही और कार्यकुशलता बढ़ेगी।' साथ ही उन्होंने कानूनों के क्रियान्वयन को सुचारू बनाने के लिए सभी अधिकारियों की जिम्मेदारियां स्पष्ट रूप से तय करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए ये निर्देश

  1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ई-समन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए ई-समन सीधे कोर्ट से जारी किए जाने के निर्देश दिए और उसकी कॉपी संबंधित थानों को भेजी जानी चाहिए। 
  2. इसके अलावा उन्होंने अभियोजन निदेशालय (आपराधिक मामलों में काम करने वाला विभाग) में नियुक्तियां तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने अपील से जुड़े निर्णयों का अधिकार भी निदेशालय को सौंपने की बात कही है। 
  3. अमित शाह ने आपराधिक मामलों में दाखिल होने वाले आरोप पत्र को लेकर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में 60 से 90 दिनों के अंदर आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। 

बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी

इसके अलावा बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली के मुख्य सचिव, BPR&D के महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, NCRB के निदेशक,  पुलिस, जेल, अभियोजन, फॉरेंसिक और न्यायालय समेत गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका

(Edited By: Deepika)

Similar News