MCOCA Case: AAP विधायक नरेश बाल्यान की नहीं थम रही मुश्किलें, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेजा

आप सरकार के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली की राउज एवेन्यू ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

Updated On 2024-12-13 19:55:00 IST
आप विधायक नरेश बालियान की बढ़ी मुश्किलें।

Naresh Balyan: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan) की मुश्किलें मकोका केस (MCOCA Case Update) में थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू ने उन्हें न्यायिक हिरासत (Naresh Balyan Judicial Custody) में भेज दिया है। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस को कस्टडी देने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP की तीसरी सूची जारी, ढूंढ लिया कैलाश गहलोत का रिप्लेसमेंट, नजफगढ़ से प्रत्याशी का ऐलान

दरअसल, उत्तम नगर के आप विधायक नरेश बाल्यान पिछले सात दिनों से पुलिस कस्टडी में थे। शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया। जिसमें यह आदेश सुनाया गया है। खबरों की मानें, तो जज ने दिल्ली पुलिस की उस अर्जी को खारिज कर दिया है। जिसमें मकोका के तहत दर्ज मामले में आप विधायक की 10 दिन की अतिरिक्त हिरासत बढ़ाने की मांग की गई थी।

दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अखंड प्रताप सिंह ने कोर्ट में नरेश बाल्यान की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कोर्ट में कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विधायक से पूछताछ की जरूरत है। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस हिरासत बढ़ाने से इंकार कर दिया।

चार दिसंबर को पुलिस ने मकोका मामले में किया था अरेस्ट 

बता दें कि नरेश बाल्यान को पुलिस ने मकोका मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि इससे पहले उन्हें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू से बातचीत का ऑडियो वाले मामले में अरेस्ट किया गया था। जिस दिन कोर्ट से उन्हें इस मामले में जमानत मिली थी, उसी दिन पुलिस ने उन्हें मकोका से जुड़े केस में अरेस्ट कर लिया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक की गिरफ्तारी को अवैध बताया है।

 

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: दिल्ली की इन कैटेगरी की महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा, सीएम आतिशी ने बताई शर्तें

Similar News