Jewar Airport Noida: बॉटेनिकल गार्डन से जेवर एयरपोर्ट का सफर होगा आसान, इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच बसों के संचालन को लेकर तीन रूट तय कर दिए गए हैं। अगले सप्ताह बैठक होगी, जिस पर आगे मंथन होगा। नीचे जानिये तीनों रूटों के बारे में...
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन के बीच सफर को आसान करने के लिए तीन नए बस रूट तय कर दिए गए हैं। बताया जाा रहा है कि अगले सप्ताह आरटीओ की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे समेत कई अहम बिंदुओं पर चर्चा संभव है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जेवर एयरपोर्ट और बॉटेनिकल गार्डन के बीच बसों के लिए तीन रूट पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। पहला रूट परी चौक से जेवर एयरपोर्ट तक का है, जिसकी कुल लंबाई 42 किलोमीटर है।
दूसरा रूट रबुपूरा से बॉटेनिकल गार्डन तक का है। इसकी लंबाई 57 किलोमीटर है। यह रूट नोएडा के सेक्टर 20 और 21 को जोड़ते हुए कुलेसरा और भंगेल तक पहुंचना आसान होगा।
तीसरे रूट की बात करें तो यह यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय से दनकौर गोल चक्कर, सेक्टर 17 होते हुए भंगेल तक, बसों का संचालन होगा। इस तीसरे रूट की कुल लंबाई 51 किलोमीटर है।
इन रूटों पर कब से चलेंगी बसें
बताया जा रहा है कि इन तीनों रूटों पर जुलाई तक बस सेवा शुरू हो जाएगी। इन रूटों के शुरू होने से जेवर एयरपोर्ट और बॉटेनिकल गार्डन के आसपास रहने वाले लोगों को खासी सहुलियत मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन रूटों पर इलेक्ट्रॉनिक बसें भी चलाने की तैयारी है। इसके बाद यह सफर यात्रियों के लिए पूरी तरह से आरामदायक बन जाएगा।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत: बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 6 महीने में पूरा करना होगा काम
इन रूटों पर बस सेवा बहाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉटेनिकल गार्डन से रबुपूरा चौक के बीच चलने वाली बस सेवा को यात्रियों की कमी के चलते बंद किया गया था। लेकिन, मंगलवार को इस रूट पर बस सेवा बहाल कर दी गई है। फिलहाल इस रूट पर 4 बसें चलाई जा रही हैं। आरटीओ पीके सिंह का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन के लिए तीन नए रूटों को मंजूरी मिली है। अगले सप्ताह बैठक होगी, जिसमें इस पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।