Labour Day: मजदूरों के परिवार का हेल्थ चेक-अप कराएगी दिल्ली सरकार, दिन में 3 घंटे आराम करने का भी मिलेगा समय

Labour Day: दिल्ली सरकार ने 'इंटरनेशनल लेबर डे' पर मजदूरों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार हर साल मजदूरों के परिवारों का हेल्थ चेक-अप कराएगी। इसके अलावा गर्मी में राहत देने के लिए भी कई सुविधाएं दी जाएंगी।

Updated On 2025-05-01 13:09:00 IST
दिल्ली में मजदूरों के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने किए बड़े ऐलान।

Labour Day: आज 1 मई को पूरी दुनिया में 'इंटरनेशनल लेबर डे' मनाया जा रहा है। इस मौके पर मजदूरों को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने मजदूरों की सुविधा के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से हर साल श्रमिकों के परिवारों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। इससे उनके परिवारों की देखभाल सुनिश्चित की जाएगी। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता के साथ मंत्री कपिल मिश्रा और सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार यहां पर आने वाले लोगों के लिए बेहतर जीवन के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए किए बड़े ऐलान 
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस समय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का मौसम है। ऐसे में मजदूरों को आराम करने का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों को दोपहर में 12 बजे से लेकर 3 बजे तक आराम करने का समय मिलेगा, जिसको लेकर जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली में कार्यस्थलों पर महिला मजदूरों की सुरक्षा और सुविधाएं के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही गर्मी के मौसम में मजदूरों के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए दिल्ली के अंदर 3,000 वॉटर कूलर लगाए जाएंगे। 

मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन में हुई थी बढ़ोतरी 
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले ही आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा के साथ 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए वय वंदना योजना, शुद्ध भोजन के लिए अटल कैंटीन और बच्चों के लिए पालना केंद्र जैसी योजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है, जिसका सीधा लाभ श्रमिकों को मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की है, जो कि 1 अप्रैल से लागू हो गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गौशालाओं का होगा सर्वे: सरकार बना रही बड़ी योजना, जानें CM रेखा गुप्ता का प्लान

Similar News