Delhi Rain Pics: राजधानी दिल्ली की सड़कें पानी में डूबी, कई जगहों पर पेड़ भी गिरे, देखें तस्वीरें

Heavy Rains In Delhi: दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं। इसके अलावा कुछ इलाकों में पेड़ भी गिरे, जिससे भारी नुकसान हुआ। यहां देखें बारिश के बाद की कुछ तस्वीरें...

Updated On 2025-05-02 18:17:00 IST
दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव।

Heavy Rains In Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इसके चलते पूरी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। बारिश के दौरान तेज आंधी-तूफान की वजह से कुछ इलाकों में पेड़ भी गिर गए। इससे कुछ इलाकों में लोगों की मौत भी हो गई, वहीं पेड़ों के नीचे या उनके आसपास खड़ी कारें भी दब गईं। जलभराव को लेकर दिल्ली के कुछ इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, अधिकारी अपने स्तर पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

दिल्ली में बारिश के बाद अलग-अलग इलाकों से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं। देखें बारिश की वजह से हुए जलभराव की कुछ तस्वीरें...

आटीओ, नई दिल्ली।

ये तस्वीर नई दिल्ली के आईटीओ इलाके की है, जहां पर सड़कें पानी में जलमग्न दिखाई दे रही हैं। इससे वाहनों को आने-जाने में समस्या हो रही है। इसके अलावा लाजपत नगर, आईटीओ और आरकेपुरम में सड़कों पर ट्रैफिक लाइट भी खराब हो गईं। 

द्वारका अंडरपास।

दिल्ली के द्वारका इलाके में बारिश की वजह से लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। द्वारका अंडरपास में बारिश का पानी भर गया, जिसके चलते वहां से आने-जाने वाले वाहनों का पहिया भी पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया। इससे वाहन चालकों को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

शेख सराय।

वहीं, शेख सराय इलाके में तूफान और बारिश की वजह से पेड़ गिर गए। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पेड़ गिरने के चलते पास के मकान और गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि अब पेड़ को काट कर वहां से हटाया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। 

जंतर मंतर।

दिल्ली के जंतर-मंतर में भारी जलभराव देखने को मिला। यहां पर सड़कें पानी में डूब गईं। इसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।

मुंडका इलाका।

इसके अलावा दिल्ली के मुंडका इलाके में सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। इसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। इसी तरह की स्थिति धौलाकुआं में देखने को मिली, जहां पर सड़के पानी में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं।

मिंटो रोड।

दिल्ली के मिंटो रोड पर रात के समय में वाहन चालकों को जलभराव के चलते ट्रैफिक से जूझना पड़ा। वहीं, दिन के समय वहां पर वाहनों की आवाजाही रुक गई थी। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह से रोड के बीच में पानी की झील बनी हुई है। 

नई दिल्ली।

ऐसी तस्वीरें दिल्ली के लगभग सभी इलाकों से सामने आ रही हैं, जहां पर जलभराव की वजह से सड़कें दिखाई भी नहीं दे रही हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भी तकरार शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में जलभराव के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी नाकामी बताई है। वहीं, बीजेपी सरकार के नेताओं का कहना है कि पिछली सरकार की वजह से दिल्ली की ऐसी हालत हुई है। इसे सुधारने में थोड़ा समय लगेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव: आतिशी ने BJP सरकार को बताया फेल, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- यह बीमारी पिछली सरकार से मिली

Similar News