दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव: आतिशी ने BJP सरकार को बताया फेल, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- यह बीमारी पिछली सरकार से मिली

Atishi and CM Rekha Gupta
X
आतिशी और सीएम रेखा गुप्ता।
Waterlogging In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। इसको लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार को निशाना बनाया है।

Waterlogging In Delhi: दिल्ली में तेज बारिश-आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज मूसलाधार बारिश हुई। इसके चलते सुबह के समय ज्यादातर लोगों को अपने काम पर जाने में‌ परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको लेकर पूर्व सीएम और दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर जलभराव का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये तस्वीरें दिल्ली में पहली बारिश के बाद धौला कुआं और दिल्ली एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों से ली गई हैं। इनमें साफ देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी भरा हुआ है। आतिशी ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या दिल्ली के लोगों को बीजेपी की 4 इंजन वाली सरकार से यही उम्मीद थी?

बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने से लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। इनमें महिपालपुर रेड लाइट, आईजीआई एयरपोर्ट द्वारका अंडरपास, एयरपोर्ट फ्लाईओवर, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, मूलचंद, आरके पुरम मेजर सोमनाथ मार्ग, आईटीओ, आर्मी डिपो दिल्ली कैंट और दिल्ली सचिवालय समेत कई अन्य इलाके शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में तूफान की वजह से पेड़ भी गिरे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम: तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश; वाहनों की थमी रफ्तार; 40 से ज्यादा फ्लाइट्स डाइवर्ट

आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली में 4 इंजन की सरकार है। इसके बाद भी गर्मियों की पहली बरसात में ऐसा हाल है। उन्होंने लिखा कि बीजेपी की सरकार पहले बिजली, पानी और सीवर में फेल हुई। अब बीजेपी जलभराव रोकने में भी नाकाम रही। बता दें कि आतिशी ने दिल्ली में जलभराव को लेकर कई वीडियो शेयर किए हैं।

रेखा गुप्ता ने AAP पर किया पलटवार
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जलभराव की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरा है। सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने मजनूं का टीला समेत दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की वजह से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने पिछली 'आप' सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली को यह बीमारी पिछली सरकार से मिली है। इसे ठीक होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा आज दिल्ली की सीएम उन सड़कों से गुजर रही हैं, जहां हजारों दिल्लीवासी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं। दिल्ली सरकार इन समस्याओं को ठीक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी सड़कों पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Heavy Rains: भारी बारिश-आंधी के बीच दिल्ली-एनसीआर वासियों को मौसम विभाग की सलाह, बरतें ये सावधानियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story