मुठभेड़ में ढेर हुआ वांटेड अपराधी: डकैती और डबल मर्डर में था शामिल, यूपी और दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन

Hashim Baba Gang Criminal killed in Encounter: दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस की एक संयुक्त ऑपरेशन में हाशिम बाबा गैंग का एक अपराधी मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया।

Updated On 2024-12-14 21:27:00 IST
पुलिस मुठभेड़।

Hashim Baba Gang Criminal killed in Encounter: यमुनापार के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग का सक्रिय गुर्गा अनिल उर्फ मटका (39) उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया। शनिवार तड़के मेरठ जिले में पुलिस की मटका से मुठभेड़ हुई थी। मटका 31 अक्टूबर को दिवाली की शाम फर्श बाजार इलाके के दोहरे हत्याकांड में वांटेड था। स्पेशल सेल की डीसीपी प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि बागपत का रहने वाला यह बदमाश हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित किया जा चुका था।

आधुनिक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद

वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के कई मामलों में शामिल था। टीपी नगर थाना अंतर्गत हुई इस मुठभेड़ के दौरान मटका गंभीर रूप से घायल हो गया था बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मृतक के पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। वह मोटरसाइकिल पर सवार था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई।

31 अक्टूबर को दिया था डबल मर्डर को अंजाम

जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लग गई। दिल्ली पुलिस को इसकी 31 अक्टूबर को हुई आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या में तलाश थी। दोनों चाचा भतीजा फर्श बाजार में अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे, तभी दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने खुलासा किया था कि मटका ही मेन शूटर था। इसके अलावा मटका लाहौरी गेट में हुई डकैती में भी शामिल था। सात अक्टूबर को करोल बाग में एक कार्यालय में 1.5 करोड़ की डकैती में इसका नाम सामने आया था।

ये भी पढ़ें:- शाबाश दिल्ली पुलिस: मुस्तफा ने अब्दुल बनकर 14 साल तक दिया चकमा, एक गलती से पत्नी और पिता के साथ गिरफ्तार 

Similar News