हनुमान जयंती आज: दिल्ली के इस मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें, वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर काफी प्रचलित है। इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। बराक ओबामा और सम्राट अकबर भी हनुमान जी के मुरीद रहे हैं।

Updated On 2025-04-11 17:25:00 IST
प्राचीन हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस।

Hanuman Temple: 12 अप्रैल 2025 को पूरे देश में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगता है। ऐसे में दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित मंदिर में भी दूर-दूर से भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन हनुमान जयंती के दिन यहां पर भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिलती है। इस मंदिर का बड़ा ही खास महत्व है। कहा जाता है कि मुगल शासक अकबर और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस मंदिर के मुरीद रहे हैं। इस मंदिर का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है। आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में...

आम आदमी से लेकर राजनेता तक पहुंचते हैं
ये मंदिर दिल्ली के मशहूर मंदिरों में से एक है, जिसे प्राचीन हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर आम आदमी से लेकर राजनेता तक दर्शन और हनुमान जी का आशीर्वाद लेने आते हैं। ये मंदिर बाल हनुमान को समर्पित है। इस मंदिर की स्थापना को लेकर कहा जाता है कि ये मंदिर पांडवों द्वारा स्थापित किए गए पांच मंदिरों में से एक है। वर्तमान इमारत आंबेर के राजा मान सिंह प्रथम (1540-1614) ने मुगल सम्राट अकबर के शासन में बनवाई गई थी।

ये भी पढ़ें: JLN Metro Station का गेट नंबर 2 अगले आदेश तक बंद रहेगा, दिल्ली पुलिस ने बताई ये वजह

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल

इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। इसकी वजह ये है कि इस मंदिर में 1 अगस्त 1964 से लगातार श्री राम, जय राम, जय-जय राम का जाप किया जा रहा है। ये विश्व का सबसे लंबा जाप है। इसके कारण इस मंदिर के नाम रिकॉर्ड दर्ज है।

यहीं लिखी गई थी हनुमान चालीसा
मान्यता है कि संत तुलसीदास ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान बाल स्वरूप हनुमान जी के दर्शन किए थे। यहीं पर बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा लिखी थी। जब अकबर को इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुलसीदास को दरबार में बुलाया और चमत्कार दिखाने के लिए कहा। ये तुलसीदास के लिए मुश्किल था लेकिन फिर भी वे कामयाब हो गए। इसके कारण मुगल शासक अकबर हनुमान जी के मुरीद हो गए।

अकबर और ओबामा रहे मुरीद
इसके कारण अकबर ने कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर के शिखर पर इस्लामी चंद्रमा और किरीट कलश समर्पित किया था। इसके बाद किसी मुस्लिम आक्रमणकारी ने कभी मंदिर हमला नहीं किया। कहा जाता है कि मुगल सम्राट भी हनुमान जी के बाल स्वरूप के मुरीद हो गए थे। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी हनुमान जी के मुरीद रहे हैं। उन्होंने अपने भारत दौरे के समय पर सीपी के हनुमान मंदिर के दर्शन किए थे। 

ये भी पढ़ें: DDA में इन पदों पर निकली भर्ती: मिलेगी 50 हजार सैलेरी, ऐसे करें आवेदन

Similar News