Police Encounter: गाजियाबाद में बदमाशों और पुलिस के बीच तीन मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, कुछ फरार

Police Encounter: गाजियाबाद में तीन अलग-अलग जगहों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-05-08 10:45:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Police Encounter: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन मुठभेड़ की खबर सामने आ रही हैं। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से आरोपियों पर नकेल कसी जा रही है। बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच तीन जगहों पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और मौका पाकर कई बदमाश फरार हो गए।

शालीमार गार्डन में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोटर साइकिल सवार संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की। वे नहीं रुके और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाश को घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान अदनान पुत्र इस्लाम के रूप में हुई। वहीं मौका पाकर दूसरा आरोपी गुल फराज फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी हुई सोने की चेन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

लोनी में मुठभेड़ के बाद बदमाश जुल्फिकार घायल
गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में भी बीती रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस और पेशेवर लुटेरे जुल्फिकार के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में जुल्फीकार घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ समेत कई इलाकों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

थाना विजय नगर में स्नैचर गिरफ्तार
विजय नगर थाना इलाके में पुलिस और दो स्नैचर्स सुमित और अभय के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सम्राट चौक के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। वे दोनों वहां से भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुमित घायल हो गया और अभय मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, एक मोबाइल फोन, चोरी की बाइक और 4000 रुपए नकद बरामद हुए।

ये भी पढ़ें: Delhi High Court: माता-पिता के विवाद की वजह से स्कूल TC देने से नहीं कर सकता इन्कार, हाईकार्ट का आदेश

(Deepika)

Similar News