दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी को बड़ा झटका, अपने पति के साथ AAP में शामिल हुईं ये दिग्गज नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की पूर्व पार्षद रेखा चौहान अपने पति के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं।

Updated On 2025-01-14 15:43:00 IST
पूर्व निगम पार्षद अपने पति के साथ आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व निगम पार्षद रेखा चौहान ने मंगलवार को अपने पति विनय चौहान के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। जिससे आगामी चुनाव से पहले आप का कुनबा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ेंकेजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया जैकेट, कंबल और सोने की चेन बांटने का आरोप, दिल्ली के लोगों से की ये अपील

जानकारी के मुताबिक, रेखा चौहान और उनके पति विनय चौहान को अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का पटका पहनाया और उनका पार्टी में स्वागत किया। रेखा चौहान डाबड़ी वार्ड से निगम पार्षद रह चुकी है। यह वार्ड द्वारका विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है। इस वार्ड से आम आदमी पार्टी विनय मिश्रा को टिकट दिया है। वह पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे है। वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक प्रद्युम्न राजपूत को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा कांग्रेस के टिकट पर आदर्श शास्त्री चुनावी मैदान में हैं। 

ये भी पढ़ें- आतिशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले पर भड़के केजरीवाल, बोले- सड़े गले सिस्टम को बदलना है

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव होगा। वहीं आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि, आप केवल बीजेपी से ही अपनी टक्कर मान रही है। ये ही वजह है कि लगातार भाजपा को घेरने में लगी हुई है। 

ये भी पढ़ें- आमरण अनशन का 50वां दिन: लगातार बिगड़ रही जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत, डॉक्टर बोले- उनके साथ कुछ भी हो सकता है

Similar News