दिल्ली के दो इलाकों में खूनी खेल: कहीं चले चाकू तो कहीं गोलियां, बीचबचाव में एक की मौत

Delhi Crime News: दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में खूनी वारदात हुईं। सीलमपुर में कई राउंड फायरिंग की गई, इसमें एक युवक घायल हो गया। वहीं कबीरनगर में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। इनमें से एक की मौत हो गई।

Updated On 2025-01-11 14:43:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime News: दिल्ली में कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर खूनी खेल की खबर सामने आ रही हैं। दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में चाकू और बंदूक से हमले की वारदात होने के कारण हड़कंप मचा हुआ है। इन दोनों घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। 

सीलमपुर में युवक पर चलाई गईं गोलियां

शुक्रवार देर रात उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके के बी-ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास एक नाबालिग को गोली मारी गई, जिससे वो घायल हो गया। कहा जा रहा है कि नाबालिग देर रात खाना खाकर टहलने निकला था। इस दौरान कुछ बदमाश आए और उससे पैसे मांगने लगे। नाबालिग ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, एक हफ्ते में तीसरा मामला दर्ज

परिजनों का कहना है कि नाबालिग की किसी से कोई रंजिश नहीं है। नाबालिग को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए, उसे गुरू तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 

कबीर नगर में चाकू से हमले में एक की मौत 

वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया। वेलकम थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि युवकों पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। इससे एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। घायल युवक को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जींस के कारखाने के पास कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। इस दौरान एक युवक बीच बचाव करने गया, तो उस पर भी चाकू से हमला कर दिया गया। इससे युवक की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें: Aligarh Muslim University bomb threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

Similar News