Delhi Train Fire: पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, सिरसा-तिलक ब्रिज ट्रेन में लगी भीषण आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं।

Updated On 2024-02-13 17:38:00 IST
दिल्ली के पटेल नगर ट्रेन में लगी आग।

Delhi Train Fire: दिल्ली के पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर आज मंगलवार को ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते ही ट्रेन के कई डिब्बे जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक ये आग सिरसा-तिलक ब्रिज 14086 ट्रेन के दो कोच में लगी। यह ट्रेन पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 25 टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया। मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- किसानों की दस्तक से दिल्ली सतर्क, कई मेट्रो स्टेशन बंद, नोएडा में भी स्कूलों की छुट्टी

Similar News