Delhi Crime: अलीपुर में शराब पीने के दौरान झगड़ा, पीट-पीटकर 30 साल के दोस्त की हत्या, CCTV कैमरे से हुआ खुलासा

उत्तर पश्चिम दिल्ली के अलीपुर इलाके में शराब पीने के दौरान दोस्त के साथ हुए विवाद में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Updated On 2025-02-06 18:55:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi crime news: दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्त शराब का सेवन कर रहे थे, जब किसी बात पर उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला।  

पीसीआर कॉल से मिली शव की जानकारी

दिल्ली पुलिस को 4 फरवरी को सूचना मिली कि बाहरी उत्तरी दिल्ली के जिंदपुर नाले के पास चौधरी हीरा सिंह की समाधि के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी भगवान दास (30) के रूप में की।  

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान, गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल की गई, जिससे पता चला कि घटना के समय भगवान दास के साथ उसका दोस्त सुभाष मौजूद था। पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से खून से सने कपड़े और जूते बरामद किए। पूछताछ के दौरान सुभाष ने अपना अपराध कबूल कर लिया।  

शराब के नशे में कहासुनी के बाद हुई हत्या

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि भगवान दास और सुभाष एक साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो धीरे-धीरे हिंसक झगड़े में बदल गई। पुलिस को शक है कि इस झगड़े के दौरान सुभाष ने भगवान दास के सिर पर घातक हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

ये भी पढ़ें: नतीजों से पहले संजय सिंह का बड़ा आरोप: बोले- बीजेपी रच रही आप के 7 विधायकों को खरीदने की साजिश, 15-15 करोड़ का दिया ऑफर

आगे की जांच जारी- पुलिस

पुलिस अभी भी मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या पहले से प्लान कर के या अचानक गुस्से में की गई है। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि हत्या में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं। इस घटना ने दिल्ली में बढ़ते अपराध और शराब के नशे में होने वाली हिंसक घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पुलिस का बड़ा एक्शन: 35 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा, करोड़ों की अवैध सामग्री बरामद, 1098 FIR दर्ज

Similar News