Delhi Weather Update: सुबह से बादलों का जमावड़ा, IMD ने जताई बारिश की आशंका, जानें अगले एक सप्ताह का मौसम का हाल

Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम आज भी बेहद खराब है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज बारिश की भी आशंका जताई जा रही है, जानें अगले एक सप्ताह का मौसम का हाल। 

Updated On 2025-02-28 09:47:00 IST
दिल्ली-एनसीआर में आज फिर हो सकती है बारिश।

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना लगातार बनी हुई है, कल यानी 27 फरवरी को भी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली थी। ऐसे में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई थी। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान सिर्फ 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले यानी बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो फरवरी महीने का सबसे गर्म दिन रहा। चलिए बताते हैं अगले एक सप्ताह तक कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम। 

कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी दिल्ली में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है। सुबह से ही आसमान में बादलों का जमावड़ा देखने को मिला है।इससे तापमान में भी कमी दर्ज की गई है, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री रखने का अनुमान है। इस बीच 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई जा रही है।

अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि अगले एक सप्ताह तक दिल्ली का मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है। कल भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि इसके अगले दिन यानी रविवार को बारिश होने की संभावना है। फिर सोमवार और मंगलवार को दिन साफ रहेगा, जबकि बुधवार को एक बार फिर से बादलों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। 6 मार्च के बाद दिल्ली के मौसम में हमें संतुलन देखने को मिलेगा और गर्मी की वापसी शुरू हो जाएगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो आज भी दिल्ली में गंभीर स्थिति बनी हुई है। आज दिल्ली का AQI लेवल 247 दर्ज किया गया है।हालांकि उम्मीद है कि अगर बारिश होती है, तो इससे AQI लेवल में गिरावट दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर नहीं लगेगा जाम: बसों के ब्रेकडाउन से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और DTC ने अपनाया ये मजेदार तरीका

Similar News