Delhi Water Crisis: यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में पानी की रहेगी दिक्कत

दिल्ली के लोगों को एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि यमुना में अमोनिया का स्तर 5 पीपीएम से अधिक हो गया है, जिसके कारण दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में पानी की आपूर्ति में दिक्कत होगी।

Updated On 2024-12-22 11:00:00 IST
दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की दिक्कत

Delhi Water Crisis: दिल्ली में एक बार फिर से पानी की समस्या हो गई है। यमुना नदी में प्रदूषण बढ़ने की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में उत्पादन प्रभावित होने के कारण दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में पानी की भारी कमी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने की वजह से वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी के उत्पादन में 25 से 50 प्रतिशत तक कमी है। दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को बताया कि वजीराबाद तालाब पर यमुना में अमोनिया का स्तर 5 पीपीएम से अधिक हो गया है। इसलिए जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक पानी कम प्रेशर पर उपलब्ध होगा।

इन इलाकों में होगी समस्या

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में पानी की समस्या देखने को मिलेगी, जिनमें मजनू का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी एरिया, आईटीओ, हंस भवन, एलएनजेपी हॉस्पिटल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आईपी इमरजेंसी, रामलीला मैदान , दिल्ली गेट, सुभाष पार्क शामिल हैं। इसके साथ ही गुलाबी बाग, तिमारपुर, एसएफएस फ्लैट्स, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, लॉरेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आस पास के इलाके, कैंटोनमेंट बोर्ड के कुछ इलाके, और साउथ दिल्ली के साथ वह इलाके प्रभावित होंगे, जो कि वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े हैं।

टैंकर की है सुविधा

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि इस समस्या से बहुत से इलाकों में पानी की आपूर्ति में दिक्कत आएगी। यदि आपके इलाके पानी की किल्लत होती है, तो आप दिल्ली जल बोर्ड से पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं। इसके लिए 1916 पर कॉल करके टैंकर की मांग की जा सकती है। बता दें कि यह समस्या सर्दियों के महीनों में सामने आती है, जब नदी का ताजा पानी कम हो जाता है। इससे नदी में प्रदूषकों की सांद्रता बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई ये बड़ी वजह

Similar News