Delhi Traffic Advisory: जेडी वेंस के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने से जाम में फंस सकते हैं आप

Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आने वाले हैं। आज वे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे। वहीं इस दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। 

Updated On 2025-04-21 09:22:00 IST
दिल्ली में जेडी वेंस के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

Delhi Traffic Advisory: आज 21 अप्रैल, सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अपने तीन बच्चों (इवान वेंस, विवेक वेंस और मीराबेल वेंस) के साथ दिल्ली आने वाले हैं। वो भारत में चार दिन के दौरे पर हैं। उनके आगमन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उनकी दिल्ली यात्रा के लिए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में विशेष कार्यक्रम का हवाला देते हुए पूरे दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जानकारी के अनुसार, वेंस सोमवार 10:00 बजे सपरिवार पालम एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर  ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर निकलने वाले हैं तो पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक कर लें...

नौ बजे से 11 बजे तक इन रास्तों से रहें दूर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच सरदार पटेल मार्ग, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, एयर फोर्स रोड, थमैया मार्ग और इसके आसपास के इलाकों में पार्किंग सख्त वर्जित रहेगी। साथ ही यात्रियों को इन रूट से दूर रहने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि इन क्षेत्रों में अनुचित तरीके से पार्क किए गए सभी वाहनों को भैरव मंदिर के सामने कालीबाड़ी मंदिर मार्ग के पास शिफ्ट कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पानी की चोरी नहीं होगी: सीएम रेखा गुप्ता ने इन टैंकरों को दिखाई हरी झंडी, AAP पर साधा निशाना

सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक इन रास्तों पर लग सकता है जाम
वहीं सोमवार सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 तक मध्य दिल्ली में कुछ मार्गों को ट्रैफिक कि वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान सी-हेक्सागन, जनपथ रोड, सरदार पटेल मार्ग और इसके आसपास के इलाकों में वाहनों को पार्क करने या फिर रोकने की अनुमति नहीं होगी।

सिकंदरा रोड, फिरोज शाह रोड, विकास मार्ग, नोएडा लिंक रोड, अक्षरधाम और इसके आसपास के इलाकों में भी आवाजाही पर असर पड़ सकता है। यहां पर भी वाहनों को रोकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं सोमवार को शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच सरदार पटेल रोड, गुरुग्राम रोड, परेड रोड, एयर फोर्स रोड, थमैया रोड और इसके आसपास के इलाकों में भी वाहनों को रुकने या फिर उन्हें पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। 

अक्षरधाम मंदिर के बाद जयपुर और आगरा जा सकते हैं वेंस
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार शाम स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं। इसके कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान मंदिर परिसर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परिसर में पुलिस की कई टीमें तैनात रहेंगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि वेंस सोमवार रात को दिल्ली से रवाना होकर जयपुर और आगरा भी जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: DEVI Bus Service: दिल्ली में इस तारीख से शुरू होगी देवी बस सेवा, जानिये कितना लगेगा किराया

Similar News