दिल्ली में आसमानी आफत: आंधी-बारिश का कहर, मकान पर पेड़ गिरने से महिला और 3 बच्चों की दर्दनाक मौत
दिल्ली में आंधी-बारिश ने कहर मचा दिया है। शुक्रवार (2 मई) को तेज बारिश से द्वारका के खरखरी नहर गांव में मकान पर पेड़ गिर गया। नीचे दबने से महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।
Delhi weather: दिल्ली में आंधी-बारिश ने कहर मचा दिया है। आसमान से आफत बरस रही है। शुक्रवार (2 मई) को तेज बारिश से द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत पर बने मकान पर पेड़ गिर गया। नीचे दबने से महिला और उसके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का पति घायल है। भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव है। जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Delhi Minister Parvesh Verma tweets, " Today, due to unseasonal record rainfall, water stagnated in some quantity at many places in Delhi. From 5:30 am onwards, I went to many places and took stock of the situation. On going to Minto Bridge, I saw that all four pumps were working… pic.twitter.com/uymxWyAocN
— ANI (@ANI) May 2, 2025
इनकी हुई मौत
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात से बारिश शुरू हुई। शुक्रवार सुबह बारिश की रफ्तार बढ़ गई। आंधी और बारिश ने सड़कों का हाल खराब कर दिया। जगह-जगह पेड़ गिरे। द्वारका के खरखरी नहर गांव में शुक्रवार सुबह तेज हवा के कारण खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से ज्योति(26), उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। महिला के पति अजय को चोट आई है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल की जा रही है।
पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें
मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवा और बारिश से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। बिजली और संचार लाइनों के बाधित होने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें। खुले में न निकलें। मौसम विभाग ने किसानों से कहा कि वे खराब मौसम में कृषि कार्य न करें।
Delhi Minister Parvesh Verma tweets, " Today, due to unseasonal record rainfall, water stagnated in some quantity at many places in Delhi. From 5:30 am onwards, I went to many places and took stock of the situation. On going to Minto Bridge, I saw that all four pumps were working… pic.twitter.com/uymxWyAocN
— ANI (@ANI) May 2, 2025
मंत्री प्रवेश वर्मा की पोस्ट
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा-आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है। सुबह 5:30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया। मिंटो ब्रिज जाकर देखा तो चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी अलर्ट था। एक पाइप फट गई थी, जिसे मैंने ठीक करने को कहा है। मानसून को देखते हुए PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है।