दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी: जयपुर जाने के लिए नहीं करना पड़ेगा 6 घंटे का सफर, जून तक बनेगा नया एक्सप्रेसवे
Delhi-Jaipur Expressway: दिल्ली से जयपुर जाने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जून तक एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद यात्री दिल्ली से होते हुए आसानी से जयपुर पहुंच सकेंगे।
Delhi-Jaipur Expressway: दिल्ली को पिंक सिटी यानी जयपुर से कनेक्ट करने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे के बन जाने से लोगों को कईं घंटों का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। अभी दिल्ली से जयपुर जाने के लिए करीब 6 से 7 घंटे लग जाते हैं। लेकिन एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यात्री महज 2.5 घंटे में ही दिल्ली से जयपुर आसानी से पहुंच जाएंगे। NHAI की ओर से अब तक बांदीकुई से जयपुर के बीच करीब 67 किलोमीटर के लिंक रोड के काम को पूरा कर लिया गया है। आने वाले दिनों में बहुत जल्द लोगों को इसका फायदा होगा।
जून में बनकर होगा तैयार
NHAI की ओर से कहा गया है कि बांदीकुई और जयपुर रिंग रोड के बीच स्ट्रेच बनकर तैयार होने वाल है। इसके बाद यात्री दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते सीधे जयपुर तक पहुंच सकेंगे। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे को जयपुर से जोड़ने वाला नया 67 किलोमीटर का लिंक रोड जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। दिल्ली से जयपुर तक का रास्ता महज ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा, क्योंकि एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर की स्पीड से वाहन चलाने की छूट दी गई है।
दिल्ली से जयपुर जाने के लिए अभी गाड़ियों को गुरुग्राम और फरीदाबाद एंट्री प्वाइंट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ना होता है,जो दौसा तक जाता है। लेकिन इस रूट से जयपुर जाने के लिए पुराने एनएच-21 के रूट से जाना पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि 4 लेन का यह हाईवे कई छोटे शहरों और गांवों से गुजरता है। लेकिन इस हाईवे पर ज्यादातर ट्रैफिक मिलता है। इसके अलावा दौसा से जयपुर जाने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में 3 घंटे लग जाते हैं।
120 किलोमीटर की स्पीड चलेंगे वाहन
बांदीकुई-जयपुर लिंक रोड करीब 67 किलोमीटर का बनाया जा रहा है। इसके बन जाने के बाद लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में इस रास्ते से 120 किलोमीटर की स्पीड में गाड़ी आसानी से गुजरेगी। इसका मतलब है कि अब यात्रियों को बीच रास्ते ही एक्सप्रेसवे नहीं छोड़ना पड़ेगा। वह दिल्ली से सीधा जयपुर पहुंच सकेंगे।
Also Read: जामिया ने विकसित की चौथी जनरेशन की CAR T- Cell थेरेपी, ब्लड कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत
ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा
NHAI बांदीकुई से जयपुर के बीच ही लिंक रोड नहीं बना रहा, बल्कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईवे से सीधे जयपुर तक जाने की सुविधा कर दी है। ऐसे में गुरुग्राम और फरीदाबाद तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा दिल्ली-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बन रहा है। NHAI के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर का स्ट्रेच रोड भी बनाया जाएगा, ताकि एक्सप्रेसवे से सीधे इस लिंक रोड पर पहुंचा जा सके।
Also Read: क्लास रूम की दीवारों पर गोबर और मिट्टी से पुताई, प्रिंसिपल बोलीं- 'शोध का हिस्सा'